तुषार श्रेष्ठ स्नूकर खिताब के करीब

बांकीपुर क्लब परिसर में आयोजित राज्य ओपन बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में तुषार श्रेष्ठ ने राम लाख खेतान को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 08:44 PM (IST)
तुषार श्रेष्ठ स्नूकर खिताब के करीब
तुषार श्रेष्ठ स्नूकर खिताब के करीब

पटना। बांकीपुर क्लब परिसर में आयोजित राज्य ओपन बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में तुषार श्रेष्ठ ने राम लाख खेतान को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तुषार ने 3-0 (101-77, 103-37, 100-25) से यह मुकाबला अपने नाम किया। पहले फ्रेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसे तुषार ने जीता। इसके बाद दूसरे और तीसरे फ्रेम में खेतान पिछड़ते गए और तुषार ने उसे जीत कर फाइनल का सफर तय किया। गुरुवार को खेले गए स्नूकर के मैचों में भी तुषार ने अपने शानदार फार्म को बरकरार रखते हुए कुमार विपुल को 2-1 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। अन्य मैचों में तुषार चंद्र सर्राफ ने दीपक राज को 2-0 से, राकेश कुमार पटेल ने कुशाग्र अखौरी को 2-0 से, रोहन शरण ने अभिनव अनुराग को 2-0 से, रविशंकर प्रसाद ने राकेश कुमार को 2-1 से, कुमार सौरव ने सुभाष शर्मा को 2-0 से, मनीष कुमार ने रोहित सिन्हा को 2-0 से, वैभव मेहरा ने विकास राज को 2-0 से पराजित कर मजबूत दावेदारी पेश की। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे क्लब के कोषाध्यक्ष मेजर मंजीत सिंह ने बताया कि दर्शकों की उपस्थिति से पता चलता है कि बिलिय‌र्ड्स और स्नूकर इस प्रदेश के लोकप्रिय खेलों में शामिल है। हालांकि यह दुख की बात है कि प्रदेश के कम स्थानों पर यह खेला जाता है। इस दिशा में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी