Move to Jagran APP

UPSC IES ISS Exam: यूपीएससी ने जारी किया आईईएस और आईएसएस परीक्षा का कार्यक्रम, 21 से 23 जून तक होंगे एग्जाम

आइईएस आइएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 21 जून को पहली पाली में सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक) की परीक्षा नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक) की परीक्षा दोपहर 230 से शाम 530 बजे तक होगा। वहीं 22 जून को पहली पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-1 की परीक्षा नौ से 11 बजे तक होगी।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 22 May 2024 09:05 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 09:05 PM (IST)
यूपीएससी ने जारी किया आईईएस और आईएसएस परीक्षा का कार्यक्रम, 21 से 23 जून तक होगा एग्जाम

जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा (आइईएस, आइएसएस) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

आइईएस, आइएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक) परीक्षा

21 जून को पहली पाली में सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक) की परीक्षा नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा।

सामान्य अर्थशास्त्र-1 परीक्षा

22 जून को पहली पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-1 की परीक्षा नौ से 11 बजे तक व दूसरी पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-2 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक व सांख्यिकी-2 (उद्देश्य) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगा।

23 जून को सामान्य अर्थशास्त्र-3 व सांख्यिकी-3 की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। दूसरी पाली में भारतीय अर्थशास्त्र व सांख्यिकी–4 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।

ये भी पढ़ें- 'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

ये भी पढ़ें- UPSC Exam 2024: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई को, इस वेबसाइट पर देखें एग्जाम शेड्यूल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.