बिहार में तीन डीएम व एक एसपी का स्‍थानांतरण

बिहार में राज्‍य सरकार को तीन डीएम, एक एसपी व दो डीएसपी सहित कई अधिकारियों काे पदस्‍थापन के स्‍थान से हटा दिया। उनके स्‍थानांतरण को लेकर कयास लगाया गया कि सरकार ने यह कदम चुनाव आयोग के आग्रह पर उठाया है। चुनाव आयोग ने इससे इन्‍कार किया है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 12:20 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 10:52 PM (IST)
बिहार में तीन डीएम व एक एसपी का स्‍थानांतरण

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाें के बीच आज राज्य सरकार को तीन डीएम, एक एसपी व दो डीएसपी सहित कई अधिकारियों काे पदस्थापन के स्थान से हटा दिया।

उनके स्थानांतरण को लेकर कयास लगाया गया कि सरकार ने यह कदम चुनाव आयोग के आग्रह पर उठाया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि यह सरकार का निर्णय है, जिससे आयोग का कोई संबंध नहीं है। इसके कुछ ही समय बाद राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस व आइपीए अधिकारियों का सामूहिक तबादला कर दिया।

chat bot
आपका साथी