करबिगहिया में प्रोफेसर के फ्लैट में दस लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्धों की तस्वीर

लॉकडाउन में सड़क पर पुलिस है। लोग अपने घर व फ्लैट में मौजूद हैं इसके बावजूद जक्कनपुर में चोरी कर ली।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:49 AM (IST)
करबिगहिया में प्रोफेसर के फ्लैट में दस लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्धों की तस्वीर
करबिगहिया में प्रोफेसर के फ्लैट में दस लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई संदिग्धों की तस्वीर

पटना। लॉकडाउन में सड़क पर पुलिस है। लोग अपने घर व फ्लैट में मौजूद हैं, इसके बावजूद जक्कनपुर के करबिगहिया में दिनदहाड़े चोर एक फ्लैट का ताला तोड़ करीब दस लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

होटल रामदुलारी कैंपस स्थित मेरिडियन एसएस बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 407 में बीआइटी के प्रो. कपिल देव प्रसाद रहते हैं। इनका परिवार कोलकाता में है। वह होली के पूर्व कोलकाता गए थे। अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर ही उनके भांजे हिमांशु कुमार रहते हैं। वह फ्लैट की चाबी उन्हें देकर गए थे। लॉकडाउन की वजह से प्रोफेसर कोलकाता में रह गए। इस दौरान रोज सुबह और शाम हिमांशु फ्लैट खोलकर देखरेख करते थे। हिमांशु ने बताया कि बुधवार को वह देर तक सोए रह गए। दोपहर करीब एक बजे वह चाबी लेकर फ्लैट खोलने गए।

देखा कि कुंडी टूटी है और ताला फर्श पर गिरा है। यह देख हैरान हो गए और फ्लैट के अंदर गए। अंदर दोनों कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर टूटा था। उन्होंने प्रोफेसर को फोन कर इसकी सूचना दी। हिमांशु ने बताया कि चोर अलमारी में रखे करीब दस लाख रुपये के आभूषण और लैपटॉप चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू किया। इसमें दो संदिग्ध आते दिखे। 

chat bot
आपका साथी