Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

Patna Delhi Train पटना से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन पटना से प्रस्थान कर आरा बक्सर डीडीयू के रास्ते अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे यात्रियों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा हो सकती है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गई है।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 02 May 2024 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2024 06:46 PM (IST)
Patna To Delhi Train: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल
पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

जागरण संवाददाता, पटना। Patna To Delhi Train पूर्व मध्य रेलवे की पहल पर तीन मई यानी शुक्रवार को पटना से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन पटना से प्रस्थान कर आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे यात्रियों को दिल्ली जाने में काफी सुविधा हो सकती है।

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गई है।

पटना-मोकामा एवं किउल-गया पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव

रेलवे की ओर से पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन छह मई से बख्तियारपुर में 6.33 में पहुंचेगी और वहां से 6.35 में प्रस्थान कर जाएगी। यही ट्रेन 7.23 बजे मोर स्टेशन पहुंचेगी जो 7.24 बजे स्टेशन से प्रस्थान कर जाएगी।

वहीं, किउल-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन छह मई से किउल से 20.15 बजे के बजाय अब 20.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 21.49 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी तथा 21.51 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- गया से आनंद विहार और हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- Patna To Ujjain Train: पटना से उज्जैन के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों पर रुकेगी

chat bot
आपका साथी