सनसनीखेज खुलासा: बिहार में पुलिसकर्मियों ने किया अपहरण, सच्‍चाई जान सकते में पुलिस महकमा

बिहार में अपराधियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया गिरफ्तार।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 08:34 AM (IST)
सनसनीखेज खुलासा: बिहार में पुलिसकर्मियों ने किया अपहरण, सच्‍चाई जान सकते में पुलिस महकमा
सनसनीखेज खुलासा: बिहार में पुलिसकर्मियों ने किया अपहरण, सच्‍चाई जान सकते में पुलिस महकमा

वैशाली, जेएनएन। Policemen kidnapped in Bihar Police department shocked by knowing the truth : बिहार में अपराधियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। रविवार को एसपी गौरव मंगला के आदेश पर चार पुलिसकर्मी और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों और अपराधियों के पास से बाइक, सरकारी पिस्टल, सात कारतूस और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। 

 एसपी ने बताया कि शनिवार की रात एक जख्मी पुलिसकर्मी को जौहरी बाजार स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जवान ने बताया कि अपराधियों ने उसे घायल कर उसका सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया। पूरा महकमा जांच में जुट गया। कुछ ही घंटों में सच्चाई का पता चला तो पुलिस महकमा हिल गया। जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक-एक कर सात लोगों को गिरफ्तार किया और अपहृत को मुक्त करा लिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात लालगंज थानान्तर्गत टोटहां गांव निवासी शिवपूजन की पत्नी खुशबू कुमारी ने सदर थाने में सूचना दी कि उसके पति का अपहरण कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। उसने अपना शक मोनू व अनिल नाम के व्यक्ति पर जाहिर किया। पुलिस कॉल जांच कर ही रही थी कि पैंथर मोबाइल के सिपाही अनिल मांझी पर बदमाशों के हमले की सूचना मिली। सर्विस रिवॉल्वर लूटने की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक मोबाइल मिला। जांच पर वह अपहृत खुशबू के पति शिवपूजन का निकला। दोनों वारदातों के तार जुडऩे पर पुलिस ने घायल सिपाही से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाली जानकारियां दीं। 

जवान ने बताया कि अपहरण में पैंथर मोबाइल टीम-1 के सिपाही अनिल मांझी, अनिल कुमार पांडेय,  हिमांशु राज के अलावा होमगार्ड मोनू कुमार शामिल थे। अपराधियों के सहयोग से एक व्यक्ति का अपहरण कर एक लाख रुपये मांगे जा रहे थे। सदर थाना क्षेत्र से शिवपूजन को अगवा कर उसे एक अपराधी सुजीत कुमार उर्फ संटू के घर रखा गया था। इसके बाद सभी ने शराब पी। जब अनिल मांझी वहां से जा रहा था तभी उसकी कुछ अपराधियों से नोंकझोक हो गई। उन्होंने उसे पीटकर घायल कर दिया। बात छिपाने के लिए उसने रिवॉल्वर लूट की कहानी गढ़ दी। संटू के ही घर से जख्मी सिपाही का रिवॉल्वर मिला। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी