RJD के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद का बड़ा हमला, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा JDU

राजद विधायकों की बैठक के बाद बोले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह। कहा- चुनाव के पहले जदयू बिखर जाएगा। लालू यादव के सामाजिक समीकरण से विपक्ष घबरा गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 10:13 PM (IST)
RJD के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद का बड़ा हमला, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा JDU
RJD के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद का बड़ा हमला, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा JDU

पटना, राज्य ब्यूरो। जदयू के विधान पार्षद मो. इकबाल अंसारी की रांची में लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उत्साहित राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू में बिखराव हो सकता है। बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में शनिवार को राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया के सवालों पर ये बातें कहीं। राजद नेता ने यह भी दावा किया कि जदयू के कई विधायक राजद सुप्रीमो लालू यादव के संपर्क में हैं।

पटना में राबड़ी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से उनकी पार्टी के कई नेता खफा हैं और जल्द ही जदयू में बड़ी टूट हो सकती है। जगदानंद की बात को आगे बढ़ाते हुए विधायक भाई वीरेंद्र एवं पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने ऐसे लोगों की संख्या भी गिना दी। उन्होंने कहा कि जदयू के 30-35 विधायक लालू प्रसाद यादव के संपर्क में हैं। 

जगदानंद ने दावा किया कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में आरक्षण की व्यवस्था की सभी विधायकों ने सराहना की है। नेतृत्व की ओर से उन्हें नए जिलाध्यक्षों के साथ मिलकर चुनाव की तैयारियों पर काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक समीकरण से विपक्ष घबराया हुआ है। हम सब मिलकर काम करेंगे और बिहार में हमारी सरकार बनेगी। शिवचंद्र राम ने कहा कि जदयू के 30-35 विधायक राजद में आना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि शनिवार को पटना में राजद विधानमंडल की बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में विधायक व पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव मौजूद नहीं रहे। वहीं, तेजप्रताप के अलावा चार अन्‍य विधायक भी शामिल नहीं हुए, जिनमें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय प्रमुख रूप से शामिल रहे। हालांकि, उनके शामिल नहीं होने की बात पहले से कही जा रही थी।  

chat bot
आपका साथी