Result Scam : घोटालेबाजों को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

मेरिट घोटाले की जांच में जुटी एसआइटी अबतक गिरफ्तार सभी छह अभियुक्तों को जल्द ही रिमांड पर लेने वाली है। सभी को आमने-सामने बिठाकर कैमरे के सामने पूछताछ की जा सके।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 13 Jun 2016 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jun 2016 05:31 PM (IST)
Result Scam  : घोटालेबाजों को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

राज्य ब्यूरो, पटना। मेरिट घोटाले की जांच में जुटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) जल्द ही इस घोटाले से पर्दा उठाने की तैयारी में है। इंतजार बस बिहार बोर्ड के अध्यक्ष रहे लालकेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी का है।

शनिवार को एसआइटी के हत्थे चढ़े अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने आरंभिक पूछताछ में कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसके सत्यापन के लिए लालकेश्वर से पूछताछ जरूरी हो गई है।

एसआइटी अबतक गिरफ्तार सभी छह अभियुक्तों को जल्द ही रिमांड पर लेने वाली है। सभी को आमने-सामने बिठाकर कैमरे के सामने पूछताछ की जा सके। एसआइटी सूत्रों ने बताया कि बच्चा राय से शनिवार की पूरी रात लंबी पूछताछ हुई। पूछताछ में बच्चा राय ने अपने कॉलेज के खास छात्र-छात्राओं को परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराई गईं कई विशेष सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया है।

उसने यह भी स्वीकार किया है कि पैसे के बल पर वह लंबे समय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को मैनेज करता रहा है। उसकी निशानदेही पर एसआइटी ने परीक्षा समिति के कुछ कर्मचारियों को भी चिन्हित किया है और अब उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बच्चा राय से पूछताछ में एसआइटी की टीम विशेष सतर्कता बरत रही है क्योंकि उसे शक है कि वह बाद में अपना बयान बदल सकता है।

उसके बयान को सत्यापित करने के लिए इस घोटाले के सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की रणनीति बनाई गई है। पूछताछ को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके लिए फरार चल रहे लालकेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी जरूरी है।

एसआइटी इस मामले में अबतक लालकेश्वर सिंह के खास शंभू व रंजीत के अलावा जीए इंटर कॉलेज की प्राचार्या व परीक्षा केंद्र अधीक्षक शैल कुमारी, राजेंद्र नगर ब्वॉयज हाई स्कूल के प्राचार्य व मूल्यांकन केंद्र अधीक्षक विशेश्वर यादव और संजीव को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसआइटी बच्चा राय को परीक्षा केंद्र प्रभारी शैल कुमारी और मूल्यांकन केंद्र प्रभारी विशेश्वर यादव को परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह के सामने बिठाकर पूछताछ करने वाली है। एसआइटी सूत्रों ने तो यहां तक दावा किया कि लालकेश्वर सिंह के संबंध में उसे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उसकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी।

chat bot
आपका साथी