रविशंकर का नीतीश पर हमला, कहा- केंद्रीय योजनाओं के लिए जमीन दें सीएम

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि केंद्रीय विकास योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार जमीन मुहैया करानें में राजनीति न करे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 09:41 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 01:14 PM (IST)
रविशंकर का नीतीश पर हमला, कहा- केंद्रीय योजनाओं के लिए जमीन दें सीएम

पटना [राज्य ब्यूरो]। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर सहित अन्य केंद्रीय विकास योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराने में हीलाहवाली किए जाने पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा जमीन मुहैया कराने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति न करें।

रविशंकर प्रसाद गुरुवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में डिजिटल इंडिया, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की ओर से आयोजित बिहार वीएलइ कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री ने प्रदेश सरकार से आइटी के क्षेत्र में आगे आकर कर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बार-बार पत्र लिखे जाने के बावजूद नीतीश कुमार द्वारा जमीन मुहैया कराने में अनदेखी किए जाने को लेकर चिंता जताई।

पढें - तेजस्वी का PM मोदी को चैलेंज - केंद्र के मंत्री नेहरू की तरह करके दिखाएं शीर्षासन

उन्होंने ई-हॉस्पीटल सेवाओं की जानकारी भी दी। मंत्री ने गांव-गांव में सीएससी सेवाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए चार मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया भारत को बदलने की योजना है। बिहार में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर खुले इसके लिए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और अब नीतीश कुमार को कई बार पत्र लिखा, बात भी की। लेकिन, कोई सकारात्मक पहल राच्य सरकार की तरफ से नहीं दिखी।

उन्होंने बताया कि डिजिटल साक्षरता से कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) को जोड़ा जाएगा। इसके तहत तमाम बैंकिंग और बीमा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बिहार में ई क्रांति लाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

नई आइटी पॉलिसी बनाएं नीतीश

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक स्तर पर भारत का परचम फहराने के लिए बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई आइटी पॉलिसी बनाने की मांग की।

इस मौके पर एलईडीडी प्रांजल, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार के अलावा अमन बालिया ने युवाओं को विस्तार सीएससी के बारे में बताया। समारोह में विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया मौजूद थे।

पढ़ें - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- देश में दो बच्चे पैदा करने का बने कानून

chat bot
आपका साथी