Tejashwi Yadav: ' युवाओं की शादी हो नहीं रही और आप...' तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला; दागे कई तीखे सवाल
Jharkhand Politics झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी के वादे पर सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बता देते हैं लेकिन हम पढ़ाई-लिखाई सिंचाई-कमाई की बात करते हैं। कहा कि देश में ईस्ट इंडिया कम्पनी के तर्ज पर शासन चल रहा है।
जागरण टीम, रांची। Jharkhand News: झारखंड की चुनावी सभाओं में बुधवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार को जमकर कोसा। हजारीबाग के कटकमकसांडी में तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की सत्ता गलत हाथों में जाने से देश में मंहगाई, बेरोजगारी, कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार चरम पर है।
पीएम मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बता देते हैं: तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बता देते हैं, लेकिन हम पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-कमाई की बात करते हैं। कहा कि देश में ईस्ट इंडिया कम्पनी के तर्ज पर अंबानी, अडानी व ईडी की शासन चल रहा है। गिरिडीह में बेंगाबाद के पेसराटांड़ में उन्होंने कहा कि हम कलम बांटने वाले लोग हैं और भाजपा तलवार देकर नफरत की राजनीति करती है।
हम मुद्दे की बात करते हैं और काम के बदले वोट मांगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड और बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की शैली की नकल करते हुए कहा कि किसी के खाते में 15 लाख आए क्या, किसानों की आय दोगुनी हुई क्या? मोदीजी ने 10 वर्षों में में केवल झूठ बोला है।
युवाओं की शादी ही नहीं हो रही तो मंगलसूत्र कौन छीनेगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कह रहे हैं कि हम महिलाओं से मंगलसूत्र छीन लेंगे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मंगलसूत्र शादी के समय पहनाया जाता है। मोदी युवाओं को नौकरी ही नहीं दे रहे हैं तो उनकी शादी कैसे होगी। हमने बिहार में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी है। यह अलग बात है कि चाचाजी अब पलट गए। दरअसल वह पलटे नहीं, बल्कि उन्हें हाईजैक कर लिया गया है।
महंगाई पहले डायन, अब महबूबा: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी अब महबूबा लगने लगी है। मोदीजी काम की बात कीजिए। मंदिर, मस्जिद, धर्म अपनी जगह है। हमें भी इन पर आस्था है। सबसे आसान राजनीति नफरत की राजनीति होती है। हम सत्ता में आए तो प्रत्येक साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।रसोई गैस की कीमत पांच सौ करेंगे। प्रत्येक महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे। बताया कि कमर में चोट लगी है। डाक्टर ने तीन सप्ताह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है, लेकिन मोदी को बेड रेस्ट में भेजे बिना हम रेस्ट नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ेंRohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांगBihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।