तबरेज हत्याकांड में फरार डब्लू मुखिया के घर की कुर्की

तबरेज आलम हत्याकांड में पुलिस फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के घरों की कुर्की करने में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 09:46 PM (IST)
तबरेज हत्याकांड में फरार डब्लू मुखिया के घर की कुर्की
तबरेज हत्याकांड में फरार डब्लू मुखिया के घर की कुर्की

पटना : तबरेज आलम हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त डब्लू मुखिया के घर की कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कुर्की की। डब्लू पिछले कुछ साल से पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग स्थित निजी फ्लैट में रह रहा था। पुलिस उसके घर की चौखट से लेकर सभी कीमती सामान जब्त कर कोतवाली थाने में लाई। हत्याकांड में पुलिस पूर्व में फरार गुड्डू के घर की कुर्की कर चुकी है। वहां से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई थी।

आज गुड्डू के घर की कुर्की करेगी पुलिस :

कोतवाली पुलिस ने पिछले सप्ताह ही फरार आरोपित फारूक आजम के फ्लैट के बाहर, डब्लू मुखिया के सब्जीबाग कोयरी टोला स्थित फ्लैट और गुड्डू व अलीनगर स्थित बबलू के फ्लैट पर इश्तेहार चस्पा किया था। इसके बावजूद भी आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाल रामशंकर ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। अन्य आरोपितों के घर की भी कुर्की होगी। गुरुवार को पुलिस गुड्डू के फ्लैट की कुर्की करेगी। पुलिस की एक टीम जहानाबाद रूमी मलिक और बेला के शम्सपुर निवासी अंजार खान के घर की कुर्की जब्ती करने के लिए भेजी गई है।

एसआइटी के हाथ नहीं आए आरोपित :

कुख्यात तबरेज आलम की कोतवाली थाना परिसर के पास ही मुहर्रम के दिन गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन हुआ था। पुलिस अभी तक सिर्फ एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर सकी है। जबकि शूटर और साजिश में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी