पुलिस नहीं रोक पा रही थी चोरी पूरी कॉलोनी में लगाए गए कैमरे

चोरी से परेशान हारुण कॉलोनी सेक्टर-2 के लोगों ने अब सुरक्षा की कमान खुद ही संभाल ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 08:49 PM (IST)
पुलिस नहीं रोक पा रही थी चोरी पूरी कॉलोनी में लगाए गए कैमरे
पुलिस नहीं रोक पा रही थी चोरी पूरी कॉलोनी में लगाए गए कैमरे

फुलवारीशरीफ। चोरी से परेशान हारुण कॉलोनी सेक्टर-2 के लोगों ने अब सुरक्षा की कमान खुद ही संभाल ली है। लोगों ने खुद के खर्चे पर खोजा ईमली से रेलवे स्टेशन और बजरंग कॉलोनी में कुल 32 सीसी कैमरे लगवा दिए। कैमरे का डीवीआर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। गृह स्वामियों के मोबाइल से कैमरे को लिक कर दिया गया है। घर और दुकान पर बैठे लोग अब आसानी से निगरानी कर रहे हैं।

वार्ड नौ के पार्षद शाबान खान ने बताया कि डीवीआर के पास एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया है। 24 घंटे एक कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। वारदात को अंजाम देकर कॉलोनी से चोर भाग नहीं पाएंगे। रविवार को लगाए गए सीसी कैमरे का उद्घाटन पूर्व आइपीएस अधिकारी शोएब खान और डॉक्टर मुस्तफा कमाल ने किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए यह अच्छी पहल है। पुलिस घटनाओं को रोक पाने में हो रही थी विफल

कॉलोनी से रोजाना बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। घर में भी घुसने से चोर बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस वारदातों को रोक पाने में विफल साबित हो रही थी। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने सर्वसम्मति से कैमरा लगवाने का निर्णय लिया गया। -----------------

फुलवारीशरीफ की हारुण कॉलोनी में लगाए गए 32 कैमरे, अब घर और दुकान पर बैठकर मोबाइल से ही हो रही निगरानी

-------------------

कलश स्थापन कर पांच लोग ही करेंगे पूजा

संसू, खगौल: दूर्गा पूजा को लेकर खगौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने की। उन्होंने नगर की सभी पूजा कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि जहां प्रतिमाएं स्थापित होती थी, वहां इस बार केवल कलश रखे जाएंगे। पुजारी व समिति के पांच सदस्य ही शारीरिक दूरी बनाकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे। मंदिरों में भी डेकोरेशन नाम मात्र का ही होगा। तोरण द्वार नहीं बनाए जाएंगे। मौके पर भरत पोद्दार, मानो देवी, आशुतोष श्रीवास्तव, संजय कुमार, शिवजी तिवारी, उपेंद्र कुमार, विश्वामित्र उपाध्याय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी