पेयजल को लेकर लोगों का हंगामा, टैंकर से बुझ रही प्यास

पटना सिटी में पानी को लेकर लोगों का हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:19 AM (IST)
पेयजल को लेकर लोगों का हंगामा, टैंकर से बुझ रही प्यास
पेयजल को लेकर लोगों का हंगामा, टैंकर से बुझ रही प्यास

पटना सिटी। भीषण गर्मी के बीच वार्ड 60 में मंगलवार को पेयजल संकट गहराया रहा। नेहरू चिल्ड्रेन पार्क स्थित बोरिग के खराब होने, श्री गुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल परिसर की पुरानी बोरिग के मृत होने, अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित बोरिग के चालू नहीं होने के कारण दो दर्जन मोहल्लों में पानी के लिए कोहराम मचा रहा। परेशान लोग आक्रोशित हो गए। बोरिग के समीप इकट्ठा होकर नागरिकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। वार्ड पार्षद शोभा देवी ने कहा कि प्रभावित इलाके में पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया है। इसी से लोगों की प्यास बुझ रही है।

विरोध जता रहे नागरिकों का आरोप था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बोरिग के लिए कई महीनों बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी इसके लिए बोरिग करवाने वाले ठीकेदार को जिम्मेदार बता रहे हैं। नागरिकों ने कहा कि दो दिनों के अंदर कनेक्शन नहीं मिलने पर वह विद्युत विभाग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। मौके पर मौजूद वार्ड प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि गर्मी में जनता पानी के लिए परेशान है। एक साल पहले अस्पताल परिसर में हुई नयी बोरिग बिजली कनेक्शन के अभाव में चालू नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि दो अन्य बोरिग वार्ड में प्रस्तावित हैं। इधर, जल पर्षद के अभियंता ने बताया कि सोमवार की दोपहर पंप में आई खराबी के कारण बंद हुई नेहरू चिल्ड्रेन पार्क की बोरिग ठीक कर रात में चालू कर दी गई है।

- - - - - - - - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी