ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट का है तो चिंता करने की जरूरत नहीं..जानिए कैसे

अब ट्रेन का वेटिंग टिकट अगर एक-दो दिन के भीतर ही लेना हो तो कंफर्म टिकट लेने के लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि रेलवे ने नई सेवा शुरू की है। जानिए क्या होगा फायदा?

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 03 Oct 2016 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2016 11:00 PM (IST)
ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट का है तो चिंता करने की जरूरत नहीं..जानिए कैसे
ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट का है तो चिंता करने की जरूरत नहीं..जानिए कैसे

पटना [वेब डेस्क]। रेलवे में यात्रा के दौरान सबसे बड़ी परेशानी टिकट को लेकर होती है। कंफर्म टिकट पाना इतना आसान नहीं होता। वहीं अगर आपको एक-दो दिन के भीतर ही टिकट लेना हो तो कंफर्म टिकट मिलना असंभव हो जाता है। लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने नई सेवा शुरू की है।
जानिए आपको कैसे होगा फायदा...

- इस सुविधा के शुरू होते ही चार्टिंग स्टेशन के कोटे का बर्थ खाली रहने पर वह ऑटोमेटिक अगले चार्टिंग स्टेशन को ट्रांसफर हो जाएगा।
- इस सर्विस का सीधा फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा और उनकी बर्थ कन्फर्म हो जाएगी।
- इस नई सर्विस के अनुसार पीआरएस स्वत: दूसरा चार्ट तैयार होने के बाद आरंभिक स्टेशन पर उपलब्ध खाली सीटों को बाद के स्टेशनों के वेटिंग लिस्ट यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए जारी कर देगा।
- सीट कंफर्म होते ही यात्रियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए संदेश मिल जाएगा।
नई सर्विस से ऐसे होगा फायदा
- नई सर्विस का फायदा वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म बर्थ के रूप में होगा।
- वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को उनके मोबाइल पर कंफर्म बर्थ का मैसेज आएगा।
- संदेश के जरिए उन्हें कोच और बर्थ दोनों की जानकारी दी जाएगी।
- रेलवे द्वारा भेजे गए इसी संदेश को वो टीटीई को दिखाकर यात्री कर सकेंगे।
- यहां यात्रियों को इस बात का ध्यान रखने की जरुरत है कि वो इसी टिकट बुकिंग के वक्त वही मोबाइल नबंर लिखें, जिसका वो इस्तेमाल करते हैं।
chat bot
आपका साथी