मनोज बैठा को पीएमसीएच से दी गई छुट्टी

मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों को कुचलने के आरोपी मनोज बैठा को शुक्रवार को पीएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 09:24 PM (IST)
मनोज बैठा को पीएमसीएच से दी गई छुट्टी
मनोज बैठा को पीएमसीएच से दी गई छुट्टी

पटना। मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों को कुचलने के आरोपी मनोज बैठा को शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) से छुट्टी दे दी गई। जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दी। बैठा को अस्पताल से छुट्टी के बाद पुलिस उसे लेकर जेल चली गई।

पीएमसीएच के हड्डी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आइएस ठाकुर ने उसकी सभी आवश्यक जांच कराने और रिपोर्ट सही पाए जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। डॉ. ठाकुर के अनुसार मरीज को छाती में दर्द और चक्कर आने की शिकायत थी। इसके लिए सीटी स्कैन सहित कई जांच कराई गई, लेकिन रिपोर्ट संतोषजनक निकली।

chat bot
आपका साथी