Top Patna News Of The Day 25 August 2019, पटना के बस स्टैंड पर गिरा बिजली तार, दो झुलसे, वैशाली में पांच लाख रुपये की लूट, राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर रविवार को 33 हजार वोल्ट तार गिर गया। हादसे में दो यात्री झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 04:15 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 25 August 2019, पटना के बस स्टैंड पर गिरा बिजली तार, दो झुलसे, वैशाली में पांच लाख रुपये की लूट, राजधानी में बदला मौसम का मिजाज
Top Patna News Of The Day 25 August 2019, पटना के बस स्टैंड पर गिरा बिजली तार, दो झुलसे, वैशाली में पांच लाख रुपये की लूट, राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

Top Patna News, 25 August Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

पटना के बस स्टैंड पर गिरा बिजली तार, दो झुलसे

पटना, जेएनएन। राजधानी के मीठापुर बस स्टैंड पर रविवार को बिजली के तार गिरने से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 2.30 बजे हुए हादसे में दो यात्री चपेट में आए गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद तार से विद्युत प्रवाह बंद कर दिया गया है।

वैशाली में पांच लाख रुपये की लूट

वैशाली, जेएनएन। जिले में अपराध चरम पर है। इसका जीता-जागता उदाहरण रविवार को जंदाहा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां बेखौफ बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए विमल प्लाजा के पास ऑनलाइन कूरियर ऑफिस से पांच लाख 23 हजार 770 रुपये लूट लिए। वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। जंदाहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

पटना, जेएनएन। राजधानी में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह हल्की धूप निकलने के बाद बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। इतवार होने के कारण शहर के पर्यटन स्थलों पर भी लोगों का जुटान हो रहा है। बारिश से रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.0 तो गया का 31.2 के आंकड़े पर पहुंच गया है। इधर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सोमवार को कड़ी धूप निकल सकती है।

chat bot
आपका साथी