Coronavirus Nalanda: सकुनत मोहल्ले से मिले 27 संक्रमित, स्वजनों को लेने गई पुलिस पर पथराव

बिहार के नालंदा जिले से कोरोना के 34 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अकेले सकुनत मोहल्ले से 27 संक्रमित के मिलने से जिला प्रशासन सकते में आ गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 03:12 PM (IST)
Coronavirus Nalanda: सकुनत मोहल्ले से मिले 27 संक्रमित, स्वजनों को लेने गई पुलिस पर पथराव
Coronavirus Nalanda: सकुनत मोहल्ले से मिले 27 संक्रमित, स्वजनों को लेने गई पुलिस पर पथराव

नालंदा, जेएनएन। जिले में शुक्रवार को तीन और नए कोरोना संक्रमित मिले। जिससे कुल संख्या 34 पहुंच गई। मुंगेर के बाद जिला दूसरे पायदान पर आ गया है। नए संक्रमित मरीजों में सकुनत मोहल्ले की मां-बेटी हैं। 55 वर्षीया मां पहले से हृदय रोग की मरीज है, वहीं 38 वर्ष की बेवा बेटी गठिया से पीड़ित है। पेशे से दर्जी बेटा पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह बिहारशरीफ के एक होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इस तरह बिहारशरीफ के सिर्फ एक मोहल्ले सकुनत से 27 पॉजीटिव मरीज हो गए हैं। एसीएमओ ने अस्थावां पीएचसी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।

स्वजनों को लेने गई पुलिस पर हमला

इधर, शुक्रवार की देर रात सकुनत मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव के स्वजनों को लेने गई पुलिस पर इलाके के लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह दूसरे घर में छिपकर जवानों ने खुद को सुरक्षित किया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। हमले में पुलिसकर्मियों के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताते चलें कि कोरोना पॉजिटव सरकारी डॉक्टर, चाय दुकानदार व दर्जी सरीखे ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आने वाले पेशेवर इसी मोहल्ले के हैं।

डीएम ने स्क्रीनिंग का दिया आदेश

एम्बुलेंस चालक अस्थावां प्रखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव है। वह अस्थावां पीएचसी में तैनात है। बीते 21 अप्रैल को वह सकुनत मोहल्ले से पांच कोरोना संक्रमितों को लेकर एनएमसीएच पटना अस्पताल गया था। एम्बुलेंस चालक के संक्रमित मिलने के बाद एक ही परिसर में स्थित अस्थावां पीएचसी व रेफरल अस्पताल के सारे कर्मी व डॉक्टर क्वारंनटाइन हो गए हैं। उन सभी के सैम्पल लेकर पटना भेजे जा रहे हैं। चालक के सम्पर्क में आए अस्थावां बीडीओ ने भी अपनी जांच कराई है। चालक दो दिन पहले अस्थावां प्रखंड में अपने गांव ओंदा भी गया था। डीएम ने पूरे गांव को सील करके तीन किमी परिधि में हर घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया है। चालक के सम्पर्क में आए अन्य लोगों का भी पता किया जा रहा है। एम्बुलेंस चालक के संक्रमित होने को दुबई से खासगंज लौटे युवक की चेन में शामिल सरकारी डॉक्टर की ही तरह कम्युनिटी इन्फेक्शन की वजह माना जा रहा है।

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की लगातार दो रिपोर्ट आई निगेटिव

इधर, पटना के एनएमसीएच की बुलेटिन में बताया गया है कि भर्ती होने के बाद डॉक्टर की दो बार जांच कराई गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी उन्हें अभी 14 दिनों तक क्वारनटाईन रखा जाएगा। सकुनत मोहल्ले की मां व बेटी डॉक्टर की ही चेन में शामिल हैं। डॉक्टर सकुनत मोहल्ले की जिस चाय दुकान रोजाना बैठते थे, वहीं दर्जी उनके सम्पर्क में आया था। उसके संक्रमित पाए जाने के तीन दिन बाद उसकी मां व बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह दुबई से खासगंज लौटे युवक की चेन में उसे मिलाकर 32 लोग शामिल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी