CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 239 नए मामलों के साथ 5070 हुए मरीज, एक और की मौत

CoronaVirus Bihar News Update बीते कई दिनों से बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार सेंचुरी लगा रहे हैं। राज्‍य में कोरोना की ताजा स्थिति जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 10:39 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 239 नए मामलों के साथ 5070 हुए मरीज, एक और की मौत
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 239 नए मामलों के साथ 5070 हुए मरीज, एक और की मौत

पटना, जागरण टीम। CoronaVirus Bihar News Update: बिहार में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 5070 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महामारी के शिकार और 65 लोग ठीक हो गए हैं तो एक की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 2298 हो गई है। जबकि, 31 की जान जा चुकी है।

रविवार को बिहार में मिले 141 नए मरीज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में रविवार को कोरोना के 239 मामले मिले। इनमें अकेले सुपौल से 35 मामले मिले, जबकि मुजफ्फरपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं समस्‍तीपुर व मुंगेर से 15-15 नए मरीज मिले हैं। भागलपुर से 14 तो किशनगंज से आठ मरीज मिले हैं। अन्‍य मरीज पटना सहित राज्‍य के 17 जिलों से मिले हैं।

मुजफ्फरपुर में कोरोना से एक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के एक ऐसा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसकी मृत्‍यु दो दिनों पहले ही हो चुकी है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है। इसके पहले शुक्रवार को भी राज्‍य में एक मरीज की मौत हुई थी।

शनिवार को मिले 233 पॉजिटिव मामले

बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 233 पॉजिटिव मिले। उनमें पटना के पांच लोगों के अलावा शेष 29 जिलों से 228 संक्रमित शामिल हैं।

अब तक करीब एक लाख सैंंपल की जांच

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक 95473 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जांच में अब तक मिले 5070 संक्रमितों में से 2298 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, 31 लोगों की तक मौत हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2600 रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी