CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के मिले 179 नए मरीज, कुल 2166, ठीक हुए 629

CoronaVirus Bihar Update बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2166 हो गई है जिसमें से 629 मरीज ठीक हो गए हैं

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 09:31 AM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के मिले 179  नए मरीज, कुल 2166, ठीक हुए 629
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना के मिले 179 नए मरीज, कुल 2166, ठीक हुए 629

पटना, जेएनएन। CoronaVirus Bihar Update: बिहार में कोरोना ने गुरुवार को एक दिन में 324 नए केस  मिलने का नया रिकॉर्ड बनाया था। शुक्रवार को इसमें कमी आई , शुक्रवार को कोरोना के कुल 179 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2166 हो गई है। इसमें सर्वाधिक मधुबनी में 32 नए मरीज मिले हैं। बिहार में कुल 2166 संक्रमितों में 1184 प्रवासी हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 36 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। 

14 जिलों से मिले 118 पॉजिटिव 

शुक्रवार को मधुबनी से 34, कटिहार से 19, बेगूसराय से 17, पटना-गोपालगंज से 9-9, सारण से 6, समस्तीपुर से 10, नवादा से 3, खगड़यिा से 5, अरवल-सुपौल-पू. चंपारण-वैशाली से 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं देर रात आई रिपोर्ट में 61 मरीज मिले हैं।  

ठीक होने वालों की संख्या हुई 629 

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 36 लोग स्वस्थ हो गए। जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 629 हो गई। शुक्रवार को एक और संक्रमित की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह 22 साल का युवक हाल ही दिल्ली से खगडिय़ा लौटा था। 

2105 संक्रमितों में 1184 प्रवासी 

राज्य में कुल संक्रमितों में से अकेले 1184 प्रवासी हैं। इनमें सर्वाधिक नई दिल्ली से 333, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, कर्नाटक से 19, उत्तर प्रदेश से 41 और तेलंगाना से आए 38 लोग हैं। 

58905 सैंपल की हुई जांच  

राज्य की 14 लैब में अब तक 58905 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 2105 संक्रमित पाए गए हैं, शेष रिपोर्ट निगेटिव आई है। संभावना जताई गई है कि इस महीने के अंत तक सात और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी। 

कोरोना के 11 मरीजों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस से स्ंक्रमित बिहार में 11 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। पहली मौत मुंगेर के एक युवक की हुई थी। उसके बाद वैशाली के एक युवक की मौत हुई थी। फिर मोतिहारी, सासाराम, पटना, खगड़िया के दो मरीजों की मौत हो गई थई और फिर वैशाली की ही एक महिला की भी मौत हुई और फिर वैशाली के ही एक क्वारेंटाइन सेंटर में एक मजदूर ने खुदकुशी कर ली थी। मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। 

chat bot
आपका साथी