महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, आरोपित के घर मिला चार पिस्तौल व 27 गोली

मालसलामी थाना अन्तर्गत दमराही घाट के बुंदेल टोली मोहल्ला स्थित एक घर में विवाहिता का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 01:06 AM (IST)
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, आरोपित के घर मिला चार पिस्तौल व 27 गोली
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, आरोपित के घर मिला चार पिस्तौल व 27 गोली

पटना सिटी : मालसलामी थाना अन्तर्गत दमराही घाट के बुंदेल टोली मोहल्ला स्थित एक घर में विवाहिता की कमरे में पंखा के हुक से संदिग्ध हालत में लटकती लाश मिली। महिला की मौत के आरोपित इसी मोहल्ला निवासी के घर छापेमारी करने गई पुलिस उस समय हैरान रह गयी जबकि आरोपित के घर से तीन पिस्तौल, एक कट्टा, 27 जिदा गोली और दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित की पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा करायी गयी प्राथमिकी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दमराही घाट स्थित बुंदेल टोली मोहल्ला निवासी मनोज राय की पत्नी और दो बच्चों की मां पूनम देवी की मंगलवार को कमरे में हुक से लटकती लाश मिली। मृतक के स्वजन इसी मोहल्ला निवासी ललन राय पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ललन राय जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है। उसके घर पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम ने उसके कमरे की अलमारी से तीन पिस्तौल, एक कट्टा, 27 गोली, अंग्रेजी शराब की दो बोतल बरामद किया। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित की पत्नी विद्या देवी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

- मालसलामी थाना के दमराही घाट स्थित बुंदेल टोली मोहल्ला में हुई घटना

- छापेमारी में आरोपित फरार, पुलिस ने आरोपित की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

- थानाध्यक्ष बोले- जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है आरोपित जागरण संवाददाता,

chat bot
आपका साथी