JDU ने भी दे डाली BJP को सलाह, 21 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे CM नीतीश

लोजपा का पक्ष लेते हुए जदयू ने भी भाजपा को सलाह दी है कि सीटों का बंटवारा अब हो जाना चाहिए। 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 11:05 PM (IST)
JDU ने भी दे डाली BJP को सलाह, 21 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे CM नीतीश
JDU ने भी दे डाली BJP को सलाह, 21 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे CM नीतीश

पटना, जेएनएन। लोजपा ने भाजपा को सीट शेयरिंग के मुद्दे पर 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि इससे पहले सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए। इसके बाद जदयू ने भी भाजपा को सलाह दी है कि वो सीटों के बंटवारे पर अब देर ना करे, एनडीए में सीटों की दावेदारी की रूपरेखा जल्द हो जाना चाहिए।

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने लोजपा का पक्ष लेते हुए कहा है कि लोजपा की भावनाओं का भाजपा ख्याल रखे और लोजपा और जदयू जैसे छोटे दल की सीटों पर जल्द अपना रूख स्पष्ट करे। साथ ही ज्वाइंट कैंपेन की रूपरेखा भी जल्द तैयार हो।  

वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर फैसले में देरी होने से कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जल्द ही दिल्ली का दौरा कर सकते हैं और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं।

मालूम हो कि भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है। वहीं, रालोसपा के अलग होने के बाद बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति से पहले सीटों की संख्या पर बातचीत संभव है। साथ ही जदयू और भाजपा के सीटों को चिह्नित करने पर भी सहमति बनाने पर बात हो सकती है।

20 दिसंबर को है महागठबंधन की बैठक 

महागठबंधन ने सहयोगी दलों को लेकर 20 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी है। संभावना जतायी जा रही है कि एनडीए से अलग हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन की बैठक में भाग ले सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी