25 जून से गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए हज यात्री भरेंगे उड़ान

25 जून से गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए हज यात्री उड़ान भरेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:09 AM (IST)
25 जून से गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए हज यात्री भरेंगे उड़ान
25 जून से गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए हज यात्री भरेंगे उड़ान

संसू, फुलवारीशरीफ : बिहार से जाने वाले हज यात्रियों की उड़ान गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंबारकेशन प्वाइंट से 25 जून से शुरू हो जाएगी। हज यात्रा 2020 के लिए बिहार से हज यात्रियों को जेद्दा व मदीना ले जाने की जिम्मेदारी एयर इंडिया को दी गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हवाई जहाज के किराये की घोषणा कर दी है। बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन हाजी मो. इलियास हुसैन ने बताया कि इस वर्ष गया से जाने वाले यात्रियों को हवाई जहाज का किराया एक लाख 27 हजार 270 रुपये अदा करने होंगे। वहीं कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट का चयन करने वाले बिहार के हज यात्रियों को एक लाख तीन हजार 819 रुपये देने होंगे। हाजी मो. इलियास ने हज यात्रा 2020 के आवेदकों से 25 फरवरी तक हज यात्रा की पहली किस्त 81 हजार रुपये जमा करने की अपील की। 25 जनवरी तक जो आवेदक हज यात्रा की पहली किस्त जमा नहीं कर पाएंगे उनका रजिस्ट्रेशन रद कर दिया जाएगा।

हज यात्रा 2020 में बिहार से 4852 आवेदकों ने कराई है रजिस्ट्रेशन 45 दिनों की हज यात्रा 2020 के लिए बिहार से 4852 आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें महिलाओं की संख्या लगभग दो हजार है। हज यात्रा की रकम तीन किस्तों में जमा करानी है। पहली किस्त की घोषणा 25 फरवरी तक 81 हजार रुपये जमा कराने की हज कमेटी ऑफ इंडिया ने घोषणा कर दी है। जेद्दा और मदीना में ठहरने के दौरान आवास व खाना के साथ यातायात में आने वाले खर्च का सउदी अरब से ब्योरा मिलते ही दूसरी व तीसरी किस्त की घोषणा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी