मरीजों को हुआ निश्शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रसेन सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 09:27 PM (IST)
मरीजों को हुआ निश्शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
मरीजों को हुआ निश्शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रसेन सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। नाला रोड स्थित बालाजी नेत्रालय में नेत्र चिकित्सक डॉ. शशि मोहनका के निर्देशन में 31 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको विधि से किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निश्शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया। नेत्र चिकित्सक डॉ. मोहनका ने कहा कि काफी संख्या में मरीजों को मोतियाबिंद की परेशानी हो रही है। जिसका मुख्य कारण मधुमेह है। शिविर में हेपेटाइटिस-बी की जांच व टीका भी मरीजों को लगाया गया। शिविर को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, अनिल गुप्ता, लक्ष्मण टेकरीवाल, श्रवण अग्रवाल, गोपाल मित्तल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी