यात्रीगण कृपया ध्यान दें... स्‍टेशनों पर प्लास्टिक कर उपयोग करने पर देना पड़ेगा 500 रुपये का जुर्माना Patna News

अगर आप बिहार की राजधानी में रहते हैं तो लाजमी है कि रेलवे स्टेशनों पर आना-जाना लगा ही रहेगा। एेसे में जुर्माना न देना हो तो ये खबर पढ़ें।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:59 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... स्‍टेशनों पर प्लास्टिक कर उपयोग करने पर देना पड़ेगा 500 रुपये का जुर्माना Patna News
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... स्‍टेशनों पर प्लास्टिक कर उपयोग करने पर देना पड़ेगा 500 रुपये का जुर्माना Patna News

पटना, जेएनएन। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर बुधवार से सिंगल यूज प्लास्टिक (एक बार इस्तेमाल होने वाले) का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर यात्रियों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इतना ही नहीं स्टेशन के प्लेटफॉर्म अथवा परिसर स्थित स्टॉलों द्वारा भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उनके पास इस श्रेणी का प्लास्टिक बैग अथवा अन्य सामान पकड़ा गया तो 25,000 रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर आदेश की अगर तीन बार लगातार अवहेलना की जाती है तो उनके स्टॉल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

स्टेशन परिसर में ‘नो प्लास्टिक’ अभियान की शुरुआत बुधवार को पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) ललित चंद्र त्रिवेदी और दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रंजन प्रकाश ठाकुर करेंगे। इस अवसर पर मंडल के तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जीएम और डीआरएम समेत तमाम रेल अधिकारी श्रमदान कर जंक्शन की स्वच्छता से जुड़े अभियान को धार देंगे।

पटना जंक्शन समेत तमाम प्रमुख स्टेशनों पर प्लास्टिक फेंके जाने के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में न केवल आरपीएफ की टीम शामिल होगी बल्कि टिकट संग्राहकों की टीम भी प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे। पकड़े जाने पर मौके पर ही उन्हें जुर्माने की रसीद थमा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी