Corona Virus शहर का जायजा लेने निकले DM-SSP, राहत केंद्र में भोजन कर जांची खाने की गुणवत्ता

लॉकडाउन के बीच पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पटना सिटी अवस्थित तख्त श्री हरमंदिर साहब तथा गुरुद्वारा बाल लीला का जायजा लिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 02:19 PM (IST)
Corona Virus शहर का जायजा लेने निकले DM-SSP, राहत केंद्र में भोजन कर जांची खाने की गुणवत्ता
Corona Virus शहर का जायजा लेने निकले DM-SSP, राहत केंद्र में भोजन कर जांची खाने की गुणवत्ता

पटना, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोगों को घरों से निकलने की आज्ञा दी गई है, इस आदेश का राजधानीवासी भी पालन कर रहे हैं। ऐसे में बाहर से पटना आए लोगों के लिए प्रशासन की ओर से आपदा राहत केंद्र खोला गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पटना सिटी अवस्थित तख्त श्री हरमंदिर साहब तथा गुरुद्वारा बाल लीला का जायजा लिया। इसके बाद डीएम और एसएसपी ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में बने आपदा राहत केंद्र जाकर खुद भोजन कर खाने की गुणवत्ता जांची। 

पटना सिटी अवस्थित तख्त श्री हरमंदिर साहब तथा गुरुद्वारा बाल लीला का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया। डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा यहां स्थित यात्री निवास को क्वारंटाइन सेंटर व आइसोलेशन वार्ड चिह्नित करने के क्रम में पहुंचे थे। उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के कमरों का निरीक्षण किया। साथ ही यात्री निवास में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इसके बाद डीएम और एसएसपी सीधे पटना सिटी के राजकीय उच्च विद्यालय पहुंचे। यहां बने आपदा राहत केंद्र का उन्होंने जायजा लिया।इस दौरान दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत केंद्र में बने भोजन का स्वाद लेकर खाने की गुणवत्ता जांची।

एक दिन पहले माइक पर बोल किया था जागरूक

गुरुवार को लॉकडाउन में चुनौती बनी सब्जी मंडियों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने खुद कमान संभाली थी। उन्होंने हाथों में माइक ले सब्जी मंडियों में घूम-घूम कर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को आगाह किया था। डीएम सबसे पहले सदल-बल मीठापुर सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य बताते हुए डीएम ने मार्केट में गोलाकार भी बनवाया।  जिलाधिकारी ने मीठापुर सब्जी मंडी के अतिरिक्त दीघा, नासरीगंज, राजेंद्रनगर, बीबीगंज, पेठिया बाजार, दानापुर सब्जी मंडी का भी जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को दैनिक उपयोग की सामग्रियों की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी