बिहार में डेंगू ने तोड़ा तीन सालों का रिकॉर्ड, राज्य का आंकड़ा 16 सौ पार

बिहार में डेंगू ने इस बार पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल राज्य में कुल 1613 डेंगू मरीज पाए गए हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 03:19 PM (IST)
बिहार में डेंगू ने तोड़ा तीन सालों का रिकॉर्ड, राज्य का आंकड़ा 16 सौ पार
बिहार में डेंगू ने तोड़ा तीन सालों का रिकॉर्ड, राज्य का आंकड़ा 16 सौ पार

पटना [राज्य ब्यूरो]। डेंगू ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। शुक्रवार तक आई रिपोर्ट के मुताबिक 1613 डेंगू मरीज पाए गए हैं। यह आंकड़ा सिर्फ सरकारी अस्पतालों की रिपोर्ट पर आधारित है।  प्राइवेट अस्पतालों के मरीजों की संख्या इसमें शामिल नहीं। 

स्वास्थ्य विभाग को जिले से जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1613 पर जा पहुंची है। इसमें अकेले पटना में 1157 मरीज पाए गए हैं। सिवान में 70, नालंदा में 62, वैशाली में 29, मुजफ्फरपुर में 27, दरभंगा में 34 और सारण में 24 डेंगू के मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।  

वर्ष 2013 में डेंगू के कुल 1187 मरीज पाए गए थे। इस वर्ष डेंगू की वजह से राज्य में पांच मौतें भी हुई थी। इसके अगले वर्ष 2014 में राज्य में डेंगू का प्रकोप ज्यादा नहीं फैला नतीजा कुल 254 मरीज ही सामने आए।

2015 में डेंगू के रिकॉर्ड मरीज पाए गए। इस वर्ष कुल 1612 मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज को लाए गए। सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है और एक-दो दिन के अंदर डेंगू का प्रकोप कम होने लगेगा ।

chat bot
आपका साथी