CoronaVirus Bihar: महामारी के काल में फिर बदले स्वास्थ्य सचिव, तेजस्‍वी का तंज- धूल चेहरे पर साफ कर रहे आईना

CoronaVirus Bihar कोराना संकट के काल में बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव के तबदले को लेकर तेजस्‍वी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्‍होंने क्‍या कहा है जानिए यहां।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 08:33 PM (IST)
CoronaVirus Bihar: महामारी के काल में फिर बदले स्वास्थ्य सचिव, तेजस्‍वी का तंज- धूल चेहरे पर साफ कर रहे आईना
CoronaVirus Bihar: महामारी के काल में फिर बदले स्वास्थ्य सचिव, तेजस्‍वी का तंज- धूल चेहरे पर साफ कर रहे आईना

पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। CoronaVirus Bihar: कोरोना संक्रमण के तीव्र गति से बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को हटा दिया है। उनके स्‍थान पर बिजली कंपनी के सीएमडी तथा आपदा प्रबंधन व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वे आज से अपना कामकाज संभाल रहे हैं। इसके पहले कोरोना काल में ही स्‍वास्‍थ्‍य  विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के स्‍थान पर कुमावत को लाया गया था। संकट काल में ऐसी कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय की ओर संकेत करते हुए उन्‍होंने कहा है कि धूल चेहरे पर है और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आईना साफ कर रहे हैं।

दो महीने में दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बदले

कोरोना संकट से जूझते बिहार में दो महीने में यह दूसरा मौका है जब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदला गया है। दो माह पहले 20 मई को संजय कुमार को हटाकर उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की शिकायत को लेकर खफा थे मुख्‍यमंत्री

दरअसल, शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ही यह तय माना जा रहा था कि स्वास्थ्य विभाग से उदय सिंह कुमावत की विदाई हो जाएगी। यह खबर आयी थी कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कुमावत की शिकायत इस लहजे के साथ की थी कि वे उनकी बात ही नहीं सुन रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री के खफा होने की बात भी चर्चा में थी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने भी पत्र लिखकर कुमावत को हटाने की मांग की थी। फिर, सोमवार को कुमावत को स्वास्थ्य विभाग से विदा कर दिया गया।

तेजस्‍वी ने सरकार को घेरा, बार-बार तबादले पर उठाए सवाल

इसके बाद इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का बार-बार तबादला करने वाला बिहार देश में पहला राज्य है।

नेता प्रतिपक्ष का सवाल: कोई और काबिल अधिकरी नहीं क्‍या? 

तेजस्वी ने कहा कि धूल चेहरे पर है और सरकार आईना साफ करने में लगी है। मुख्यमंत्री अगर सचमुच में हालात को सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री को बदलें। तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग के नए बनाए गए प्रधान सचिव को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि अब आपदा समेत कई महकमे एक ही अधिकारी के जिम्मे होगा। इसका यह भी मतलब है कि सरकार के पास कोई और काबिल अधिकारी नहीं है।

बोले: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय को हटाएं सीएम नीतीश

तेजस्‍वी ने कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें सबसे असफल मंत्री करार दिया। तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का मामला हो या कोरोना, हर मामले में स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही सामने आई है। इसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधान सचिवों के अच्छे कामों के लिए ताली मंत्री बटोरते हैं और गाली अधिकारियों के हिस्से में आती है।

chat bot
आपका साथी