सोमवार को स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 01:58 AM (IST)
सोमवार को स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
सोमवार को स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

पटना। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। किसी कारण से दवा लेने से वंचित रह गए बच्चों को सात मार्च को दवा की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज बांकीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रथम चरण का आयोजन पिछले साल अगस्त माह में किया गया था जिसमें कुल 4,19,88,268 बच्चों को दवा खिलाई गई थी। दूसरे चरण में 5, 53, 05 201 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से लेकर 19 साल के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकुश कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक राम सिंह, खालिद अरशद, रविश किशोर, डॉ सुरेन्द्र किशोर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी