जेडीयू में टूट के दावे पर बोले बीजेपी सांसद: तेजस्‍वी देख रहे मुंगेरी लाल वाले सपने, आरजेडी ही छोड़ रहे छह विधायक

जेडीयू में टूट के आरजेडी के बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्‍हा ने तेजस्‍वी यादव को मुंगेरी लाल वाले सपने नहीं देखने की नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा कि आरजेडी के ही छह विधायक टूट के लिए उनके संपर्क में हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:08 PM (IST)
जेडीयू में टूट के दावे पर बोले बीजेपी सांसद: तेजस्‍वी देख रहे मुंगेरी लाल वाले सपने, आरजेडी ही छोड़ रहे छह विधायक
बीजेपी सांसद बोले: तेजस्‍वी देख रहे मुंगेरी लाल वाले सपने, टूट के लिए संपर्क में आरजेडी के छह विधायक

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा था कि जनता दल यूनाइटेड के 17 विधायक आरजेडी में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं। इसके बाद खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू में टूट की किसी संभावना को खारिज कर दिया। अब इस मामले में नया टर्न भारतीय जनता पार्टी के राज्‍यसभा सांसद राकेश सिन्‍हा के बयान से आया है। उन्‍होंने कहा है कि बड़ी टूट तो आरजेडी में होने जा रही है। आरजेडी के आधा दर्जन विधायक तो उनसे भी संपर्क किया है।

बीजेपी सांसद राकेश सिन्‍हा ने कहा है कि आरजेडी में बड़ी टूट तय है। उसके छह विधायकों ने तो इसके लिए उनसे भी संपर्क किया था। ऐसे में तेजस्‍वी यादव राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में टूट के मुंगेरी लाल टाइप हसीन सपने देखना बंद करें। आरजेडी के जेडीयू में टूट के दावे सहित अन्‍य बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि वह बिहार की राजनीति में भ्रम पैदा करने की कोशिश में लगा है।

विदित हो कि बीते दिनों आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी और उदय नारायण चौधरी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पाले में  आने का निमंत्रण देते बयान दिए तो इसके विपरीत श्याम रजक ने बुधवार को कहा कि भी दावा किया कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं। वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसके बाद खुद मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी के निमंत्रण व जेडीयू में टूट संबंधी बयानों को खारिज कर दिया।

chat bot
आपका साथी