रणजी ट्रॉफीः सिक्किम के खिलाफ इस सत्र का अंतिम रणजी मैच खेलने उतरेगी बिहार की टीम

बिहार बुधवार को इस सत्र का अंतिम रणजी मैच खेलने उतरेगा। बिहार का मैच सिक्किम से होगा। मैच कटक में खेला जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 08:18 AM (IST)
रणजी ट्रॉफीः सिक्किम के खिलाफ इस सत्र का अंतिम रणजी मैच खेलने उतरेगी बिहार की टीम
रणजी ट्रॉफीः सिक्किम के खिलाफ इस सत्र का अंतिम रणजी मैच खेलने उतरेगी बिहार की टीम

पटना, जेएनएन। सिक्किम के खिलाफ बुधवार से कटक में बिहार इस सत्र का अंतिम रणजी मैच खेलने उतरेगा। बिहार टीम में चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन चार खिलाडियों में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीते दिनों आराम दिया गया था। लखन राजा, निखिल आनंद को टीम में जगह नहीं दी गई है।

चयन समिति के अनुसार जो भी खिलाड़ी इस वर्ष बिहार से सीनियर ग्रुप के लिए बीसीसीआइ में निबंधित हुए है, उन सभी का रणजी मैच समाप्त होने के बाद तीन टीम बनाया जाएगा। इस सत्र में आगे होनेवाले इंटर स्टेट मैचों के लिए इन्हीं टीमों को बारी-बारी से मौका दिया जाएगा। टीम इस प्रकार है : आशुतोष अमन (कप्तान), मो रहमत उल्लाह (उपकप्तान), बाबुल कुमार. विकाश रंजन, शिवम एस कुमार, मो सरफराज, यशस्वी रिषभ, अभिजीत साकेत, इंद्रजीत कुमार, शशीम राठौर, रिषभ राज, मलय राज, आमोद यादव, कुमार रजनीश, हर्ष विक्रम सिंह।

बिहार कबड्डी टीम रोहतक रवाना

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन की मेजबानी में रोहतक में 13 से 16 फरवरी तक होने वाली 46वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित बिहार टीम मंगलवार को रवाना हो गई।

यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी। उन्होंने बताया कि बालिका टीम का नेतृत्व बेगूसराय की सुमन कुमारी और बालकों का बेगूसराय के आलोक कुमार करेंगे। टीम के कोच भवेश कुमार (बालिका वर्ग) और रामानुज यादव (बालक) होंगे। पूरी टीम इस प्रकार है-बालिका : सुमन कुमारी (कप्तान), प्रीति कुमारी, शीतल, आरती (बेगूसराय), रीता कुमारी, रुपम (पटना), स्वीटी राज (औरंगाबाद), निधि (गया), प्रियंका, शिल्पी कुमारी, तनु (सीतामढ़ी), काजल (सारण)। कोच-भवेश कुमार (बेगूसराय), मैनेजर-कोमल कुमारी (बेगूसराय)।बालक : आलोक कुमार (कप्तान), मोनू कुमार (दोनों बेगूसराय), हिमांशु चौधरी (औरंगबाद), निखिल कुमार, अंकित सिंह, निशांत कुमार (पटना), गौरव (गोपालगंज), उज्‍जवल कुमार (मुजफ्फरपुर), नितेश कुमार (सिवान), रिषभ कुमार (नालंदा), रुपेश कुमार (मधेपुरा)। कोच-रामानुज यादव (बक्सर), मैनेजर-अवधेश कुमार सिंह।

chat bot
आपका साथी