बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन आज, दस लाख से अधिक नये मतदाता कर सकेंगे मतदान

Bihar Panchayat Chunav 2021 बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन का काम पूरा हो गया है। पंचायतों की वार्डवार मतदाता सूची में पूरे बिहार में करीब 10 लाख से अधिक नए मतदाताओं का नाम शामिल किया जाएगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 08:00 AM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन आज, दस लाख से अधिक नये मतदाता कर सकेंगे मतदान
बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन आज।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav Voter List: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन का काम पूरा हो गया है।  राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) निर्देश के बाद शुक्रवार को पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची (final electoral roll publication for Bihar Panchayat Election) का प्रकाशन किया जाएगा। पंचायतों की वार्डवार मतदाता सूची में पूरे बिहार में करीब 10 लाख से अधिक नए मतदाताओं का नाम शामिल किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस्‍तेमाल की गई मतदाता सूची को पंचायत चुनाव के लिए न‍ए सिरे से वार्ड स्‍तर पर विखंडित किया गया है। इसके अलावा मतदाता सूची में नए नाम भी जोड़े गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची से लिया डाटा

बता दें कि बिहार पंचायती राज अधिनियम की धारा 124 के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए गए सभी नए मतदाताओं का नाम भी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। एसईसी द्वारा पंचायत चुनाव के लिए विधानसभा की मतदाता सूची से उस ग्राम पंचायत, वार्ड, पंचायत समिति और जिला परिषद की मतदाता सूची तैयार की गई है।

15 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची का हुआ था प्रकाशन

इसी कड़ी में 15 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल 14 लाख 66 हजार नए मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़े हैं 10 लाख से अधिक मतदाता

राज्य निर्वाचन आयोग से जुड़े जानकारों के अनुसार शहरी मतदाताओं को छोड़ दिया जाए तो 10 लाख से अधिक मतदाता ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिनका नाम पंचायत की मतदाता सूची में शामिल करने की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही नए मतदाताओं का नाम संशोधित मतदाता सूची में प्रकाशित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी