Bihar Election 2020: चुनाव से पहले बिहार में भाजपा नेता से फोन पर मांगी रंगदारी, मचा हड़कंप

Bihar Election 2020 महिला नेत्री ने बताया कि उनकी आज तक किसी से कोई दुश्मनी अथवा वैमनस्यता नहीं रही है। निश्चित रूप से यह अपराधियाें अथवा शरारती तत्वों का काम है। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन कर दी है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:59 PM (IST)
Bihar Election 2020: चुनाव से पहले बिहार में भाजपा नेता से फोन पर मांगी रंगदारी, मचा हड़कंप
साइबर सेल में कर दी है शिकायत, जांच में जुटी पुलिस।

पटना, चंद्रशेखर। Bihar Election 2020: बिहार प्रदेश भाजपा की मंत्री अमृता भूषण के मोबाइल पर अपराधी अंजान नंबरों से फोन कर रंगदारी मांग रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अपहरण तक की धमकी दी जा रही है। उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। अपराधियों द्वारा उनके मोबाइल व्हाट्सएप के जरिये कॉल अथवा मेसेज भेज कर इस तरह से परेशान किया जा रहा है। इस तरह के हरकत से वह काफी परेशान हो उठी हैं।

रविवार की सुबह से ही किया जा रहा परेशान 

रविवार की सुबह से ही उन्हें इस तरह से परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल को लिखित शिकायत कर दी है। साइबर सेल अपराधियों के नंबर को सर्विलांस पर लेकर अपराधियों के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पैसे की मांग की गई

इस संबंध में भाजपा नेत्री ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने कुम्हरार स्थित अपने आवास पर थे। अचानक एक अंजान नंबर से व्हाट्सऐप मेसेज और कॉल आया। दूसरी तरफ से पैसे की मांग की गई। अपराधियों द्वारा सुबह में 7292885504, 9534668772 नंबर से व्हाट्स एप कॉल अथवा मेसेज भेजकर धमकी दी जा रही थी। दोपहर बाद ...772 से व्हाट्सएप मेसेज कर धमकी दी गई। काफी सारे मेसेज भेजे गए हैं।

शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन कर दी

अपराधियों के बीच पुलिस का हनक किस कदर समाप्त हो गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अपराधियों को पुलिस की धमकी दी गई तो और भी भद्दी-भद्दी बातें कही गई। यहां तक कि उन्हें बार-बार फोन कर कहा गया कि तुम्हारी पुलिस हमें फोन नहीं कर रही है। महिला नेत्री ने बताया कि उनकी आज तक किसी से कोई दुश्मनी अथवा वैमनस्यता नहीं रही है। निश्चित रूप से यह अपराधियाें अथवा शरारती तत्वों का काम है। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन कर दी है। सोमवार को वह डीजीपी व एसएसपी से मिलकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। इस संबंध में पटना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उनके संज्ञान में इस तरह की शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी