Bihar Crime News: वैशाली में नॉन बैंकिंग कंपनी के एजेंट को घायल कर रुपये की छिनतई

वैशाली में जहाँ एक नॉन बैंकिंग कंपनी के एजेंट के साथ मारपीट कर उसको घायल कर दिया वही वैशाली के ही हबीबपुर गाँव में दिव्यांग की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई पुलिस छानबीन कर रही है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 09:24 PM (IST)
Bihar Crime News: वैशाली में नॉन बैंकिंग कंपनी के एजेंट को घायल कर रुपये की छिनतई
Bihar Crime News: वैशाली में नॉन बैंकिंग कंपनी के एजेंट को घायल कर रुपये की छिनतई

वैशाली, जेएनएन । सराय थाना क्षेत्र के इनायपुर प्रवोधी गांव में मंगलवार की देर शाम तीन बदमाशों ने सहारा इंडिया के एजेंट के साथ बुरी तरह मारपीट कर तीस हजार रुपये छीन लिये। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और घायल एजेंट को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

खास पटेढ़ा गांव का है एजेंट, बदमाशों ने घेर कर दिया वारदात को अंजाम 

मिली जानकारी के अनुसार एजेंट सराय थाना क्षेत्र के खास पटेरा गांव निवासी दीनानाथ कुमार पैसे की वसूली कर लौट रहा था इसी दौरान इनायतपुर प्रबोधिनी स्कूल के समीप तीन चार बदमाशों ने घेर लिया एवं मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर तीस हजार छीन लिए। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा कि एक बाइक खड़ी है और एक युवक खून से लथपथ होकर बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा पड़ा है । यह देखकर राहगीर ने हो हंगामा किया तो वहां कुछ स्थानीय लोग जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया युवक के पास से मिले मोबाइल से उसके स्वजनों को सूचना दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है । कुछ युवकों के द्वारा मारपीट कर घायल कर एजेंट से कुछ रुपए छीने गए हैं इसकी सूचना मिली है। घायल एजेंट के स्वजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हबीबपुर गांव में दिव्यांग की फांसी लगाकर हत्या

 दूसरी ओर वैशाली में ही बालिगांव थाना क्षेत्र की लदहो पंचायत के हबीबपुर गांव में 40 वर्षीय दिव्यांग किशुन राम की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई । घर के पीछे झोपड़ी के छप्पर से उसका शव लटकता हुआ मिला है। अज्ञात के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस अभी छानबीन कर रही है

chat bot
आपका साथी