सिमुलतला के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की भी आ गई डेट, जानें

बिहार बोर्ड ने गुरुवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने जारी करते हुए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 09:55 PM (IST)
सिमुलतला के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की भी आ गई डेट, जानें
सिमुलतला के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की भी आ गई डेट, जानें

पटना, जेएनएन। बिहार बोर्ड ने गुरुवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा की तारीख की भी कैलेंडर में जानकारी दी गई है। बिहार बोर्ड के कार्यालय में एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के मौके पर अध्‍यक्ष आनंद किशोर के अलावा अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे। इतना ही नहीं, सिमुलतला आवसीय विद्यालय के लिए होनेवाली मुख्य प्रवेश परीक्षा की भी डेट घोषित कर दी गई। यह परीक्षा 30 नवंबर 2019 को होगी। 

तीन फरवरी से इंटर व 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा  
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले साल यानी 2020 में 3 फरवरी से इंटर एवं 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित करेगी। इंटर की 3 से 13 फरवरी तक एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि इंटर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जून से लिये जाएंगे। प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी। वहीं 2020 में आयोजित होने वाली इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं 2021 की इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की तिथि भी घोषित कर दी गई। 2021 की इंटर की परीक्षा के लिए 1 अगस्त से पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा, जो 16 अगस्त तक चलेगा। 

मैट्रिक परीक्षा को 1 जुलाई से आवेदन
2020 की मैट्रिक परीक्षा के लिए आगामी एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 10 जुलाई तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। मैट्रिक के लिए प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। 2021 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 20 जून से पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा, जो 30 जून तक चलेगा। 

डीएलएड की परीक्षा 26 मई से 
डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 26 मई 2020 से 30 मई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल से 3 मई तक आवेदन किए जाएंगे। 

आइटीआइ की भाषा परीक्षा 5 दिसंबर से
परीक्षा समिति द्वारा आइटीआइ छात्रों के लिए भाषा की परीक्षा ली जाएगी। अधिकांश आइटीआइ के छात्र हिन्दी एवं अंग्रेजी की परीक्षा देते हैं। आइटीआइ के छात्रों के लिए 5 दिसंबर 2019 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन 9 से 18 सितंबर 2019 तक किए जाएंगे।  

सिमुलतला के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा 17 अक्टूबर को आयोजित होगी। विद्यालय में प्रवेश के लिए 25 जुलाई से 3 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। 

यहां देखें जारी कैलेंडर में पूरा कार्यक्रम 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी