Bihar 11th Admission 2024: 11वीं में नामांकन के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 11वीं में नामांकन के लिए सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर 11 अप्रैल से उपलब्ध रहेगा। समिति ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है। इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया चयन की प्रक्रिया तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 11 Apr 2024 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2024 03:30 PM (IST)
Bihar 11th Admission 2024: 11वीं में नामांकन के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, इस वेबसाइट पर करें आवेदन
11वीं में नामांकन के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2024-26) कक्षा 11 वीं नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 11 वीं में राज्य के 9907 शिक्षण संस्थानों में 17 लाख छात्र-छात्राओं के नामांकन लेने का अनुमान है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 11वीं में नामांकन के लिए सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर 11 अप्रैल से उपलब्ध रहेगा। समिति ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है।

इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी।

केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से पहले ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2023) में नामांकन के लिए जारी की गई मेधा सूची का कट आफ अंक वेबसाईट www.ofssbihar.org पर पहले देख लें, फिर तय करें कि वे नामांकन के कि किस इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।

डिग्री महाविद्यालयों के लिए नहीं रहेगा विकल्प

परीक्षा समिति ने कहा है कि शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इसलिए राज्य के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 में नहीं रहेगा।

विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरते समय एक विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Delhi Train: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे करेगा 70 हजार बर्थ की व्यवस्था, चलाई जाएंगी दो समर स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें- Bihar Ramnavami Juloos: रामनवमी जुलूस में DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय का करना होगा पालन

chat bot
आपका साथी