Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Ramnavami Juloos: रामनवमी जुलूस में DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय का करना होगा पालन

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 02:51 PM (IST)

    जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा यह मेरा है वह तुम्हारा है छोड़कर सब हमारा है का भाव होगा तो कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। डीजे वाले को बांड डाउन कराया गया हैं यदि कहीं डीजे बजेगा तो जब्त भी किया जाएगा।

    Hero Image
    रामनवमी जुलूस में DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय का करना होगा पालन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। ईद एवं रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाएगा। समाहरणालय के समीक्षा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

    शहर में 15 अप्रैल को एक एवं 17 अप्रैल को दूसरी शोभा यात्रा रामनवमी के अवसर पर निकाला जाएगा जो बूढ़ानाथ मंदिर में संध्या 5:30 बजे तक पहुंच जाएगा एवं बुढ़ानाथ चौक पर आरती के उपरांत शोभा यात्रा का समापन मंदिर के पा होगा। वहीं, तीसरा जुलूस भी ऊपर टोला से 17 अप्रैल को निकलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शांति समिति को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा, यह मेरा है, वह तुम्हारा है छोड़कर सब हमारा है का भाव होगा तो कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। डीजे वाले को बांड डाउन कराया गया हैं यदि कहीं डीजे बजेगा तो जब्त भी किया जाएगा। जुलूस में बाइक नहीं रहेगा।

    'हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए'

    उन्होंने कहा कि समाज में हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। शोभा यात्रा के आयोजक को प्रत्येक 20 से 30 मीटर पर तीन से चार स्वयंसेवक को दूरी बनाकर रखने का जिम्मा देने को कहा, ताकि जुलूस में भीड़ एक ही जगह एकत्रित ना हो। प्राय: देखा जाता है की भीड़ एक ही जगह जुलूस में आगे एकत्रित हो जाती हैं। स्वयंसेवक को परिचय पत्र उपलब्ध कराना होगा। ताकि उनकी पहचान हो सके। जुलूस के लिए निर्धारित समय का पूर्णत: अनुपालन करना होगा।

    'जिस जगह पर...'

    उन्होंने कहा कि जिस जगह पर जितनी देर ठहराव का समय दिया गया है, वहां उतनी ही देर रुके। इसका स्वघोषणा पत्र आयोजक को देना होगा। ईद के अवसर पर सीटीएस मैदान में 25 हजार लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। वहां के इमाम साहब को नवाज अदा होने के बाद भीड़ को धीरे-धीरे निकलने की अपील करनी होगी। ताकि फिर संयमित ढंग से धीरे-धीरे निकले।

    युवाओं को नियंत्रित करने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को नियमित करना अभिभावक का काम है। हर हाल में जुलूस शोभा यात्रा अंधेरा प्रारंभ होने के पहले समाप्त होगी। अंधेरा में उपद्रवी तत्व को मौका मिल जाता है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना, शोभा यात्रा में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करना, यातायात बाधित नहीं करना, डीजे नहीं बजाना, अश्लील एवं भड़काऊ गाना नहीं बजाना। अपने कार्यकर्ता को पहचान पत्र के साथ रखना। विधि व्यवस्था बनाए रखना। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त व सीटी एसपी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : महागठबंधन और NDA में टिकट की किटकिट, अति पिछड़ा वर्ग कहां पीछे छूटा?

    comedy show banner
    comedy show banner