ठसक में कार पलट देने वाले 'शेर-ए-हाजीपुर' को बेहोश कर उठा न सका प्रशासन, फिर भागा Patna News

गुस्से में सींग से कार को पलट देने वाला सांड शेर-ए-हाजीपुर प्रशासन की पकड़ से बच निकला। शनिवार की देर रात तक उसे बेहोश कर ट्रैक्टर पर चढ़ाने का प्रयास किया जाता रहा पर वो भाग निकला।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 11:23 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 10:21 PM (IST)
ठसक में कार पलट देने वाले 'शेर-ए-हाजीपुर' को बेहोश कर उठा न सका प्रशासन, फिर भागा Patna News
ठसक में कार पलट देने वाले 'शेर-ए-हाजीपुर' को बेहोश कर उठा न सका प्रशासन, फिर भागा Patna News

वैशाली, जेएनएन। 'शेर-ए-हाजीपुर' वन विभाग, जिला प्रशासन, और नगर परिषद के कब्जे से एक बार फिर निकल गया। ये कोई पेशेवर क्रिमिनल नहीं बल्की सांड है। एेसा सांड जिसे गाड़ी का हार्न सुनना पसंद नहीं आता। बीते दिनों हाजीपुर रेलवे स्‍टेशन के पास बीच सड़क पर बैठे सांड को देख एक कार चालक ने हॉर्न क्‍या बजाया, उसने कार को सींग से उठाकर पटक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिले में शेर-ए-हाजीपुर के प्रकोप से काफी दिनों से लोग परेशान हैं। बताया जाता है कि 'शेर-ए-हाजीपुर' इंसानों को नहीं छूता, लेकिन कोई गाड़ी अगर उसके सामने आ जाए तो खैर नहीं।

सभी को छकाता रहा 'शेर-ए-हाजीपुर'

शहर में उत्पात मचा रखे 'शेर-ए-हाजीपुर' सांड को पकड़ने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन, वन विभाग की टीम के साथ पहुंचा। 'शेर-ए-हाजीपुर' काफी देर तक लोगों को छकाता रहा। पकड़ में न आने पर दोपहर उसे ट्रेंक्वेलाइजर से बेहोश किया गया। उसके बाद उसे इंजेक्शन भी दिया गया। बेहोश होने पर नगर परिषद के कर्मियों के सहयोग से वन विभाग से आए कर्मियों ने उसका हाथ-पैर बांध दिया। लोगों के सहयोग से उसे बांस के सहारे ट्रैक्टर पर चढ़ाने का प्रसास किया जाता रहा, मगर उसके वजन के आगे सभी हार गए।

क्रेन के न पहुंचने से खड़ी हुई परेशानी

जिस गली में 'शेर-ए-हाजीपुर' बेहोश हुआ वहां क्रेन का पहुंचना मुश्किल था, एेसे में उसे हिला पाना भी मुश्किल हो गया। शनिवार की रात तक लोग उसे ट्रैक्टर पर चढ़ाने की कोशिश करते रहे। इसी बीच देर रात में अचानक सांड को होश आ गया और वो भाग निकला। देर रात तक वन विभाग के पदाधिकारी, नगर परिषद के कर्मी एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारी जद्दोजहद करके भी 'शेर-ए-हाजीपुर' को नहीं पकड़ सके।

chat bot
आपका साथी