लोन की वसूली कर लौट रहा था बंधन बैंककर्मी, बदमाशों ने लूट लिए 90 हजार Patna News

पटना के नौबतपुर इलाके में बसूली कर के लौट रहे बैंककर्मी को अपराधियों ने लूट लिया। उसके पास से 90 हजार रुपये छीने और फरार हो गया।

By Edited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 10:32 AM (IST)
लोन की वसूली कर लौट रहा था बंधन बैंककर्मी, बदमाशों ने लूट लिए 90 हजार Patna News
लोन की वसूली कर लौट रहा था बंधन बैंककर्मी, बदमाशों ने लूट लिए 90 हजार Patna News
पटना, जेएनएन। नौबतपुर इलाके में अपराधियों का खौफ कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बार बंधन बैंक के कर्मचारी को निशाना बनाया। अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना उस वक्त हुई जब बंधन बैंक का कर्मचारी कुंदन कुमार नौबतपुर थाना के करंजा गाव के ग्राहकों से बकाये ऋण की वसूली कर बाइक से दुल्हिन बाजार लौट रहे थे।


वह जैसे ही करंजा गाव से उत्तर पुल के समीप पहुंचे कि वहा पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक को रुकवाया और ग्राहकों से वसूले गए 90 हजार रुपये लूट कर फाय¨रग करते हुए फरार हो गए। सूत्र के मुताबिक घटना के दौरान बैंक कर्मी कुंदन की अपराधियों से हाथापाई भी हुई, लेकिन तीनों किसी तरह वहा से पैदल ही निकल भागे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी आसपास के गाव के ही हैं। घटना के बाद बैंककर्मी ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की, लेकिन फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं सारण जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत यमुना गाव निवासी बंधन बैंक कर्मी कुंदन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जाच में जुटी है। विदित हो कि नौबतपुर और उसके आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।

हाल की घटनाएं
1 जुलाई : निसरपुरा लॉक पाल होटल पर गोलीबारी
2 जुलाई : चिरौरा मुख्य सड़क पर महिला शिक्षिका से चेन की छिनतई
5 जुलाई : निसरपुरा लॉक स्थित पूजा हार्डवेयर नामक दुकान पर दिनदहाड़े गोलीबारी
5 जुलाई : धोबिया कालापुर में टेम्पू की लूट
9 जुलाई : तरेत गाव के पास बसपा नेता को गोली मारी
chat bot
आपका साथी