आज से 24 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

पूर्व- मध्य रेल जोन में 12 मई से छह जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:15 AM (IST)
आज से 24 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन
आज से 24 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

पटना । पूर्व- मध्य रेल जोन में 12 मई से छह जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था। अब पहली जून से इनके अलावा 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। अगर दानापुर मंडल क्षेत्र की बात करें तो यहां से 20 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगा या गुजरेंगी।

दानापुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई। पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र एवं दानापुर स्टेशन को सैनिटाइज किया गया। यार्ड में खड़ी ट्रेनों की रैक को फिर से पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। ट्रेनों में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षकों एवं तकनीशियनों को पूरी सुरक्षा किट में ड्यूटी पर आने को कहा गया है। हालांकि रेलवे की ओर से रविवार शाम तक कोई सुरक्षा किट नहीं मिली थी।

---------

: दानापुर मंडल के स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली ट्रेनें :

1. पटना जंक्शन :

- 03201 कुर्ला एक्सप्रेस

- 02024-23 हावड़ा जनशताब्दी

- 02365-66 रांची जनशताब्दी

- 02947-48 अजीमाबाद एक्सप्रेस

- 02391-92 श्रमजीवी एक्सप्रेस

- 02213-14 शालीमार दोरंतो एक्स.

- 02303-04 पूर्वा एक्सप्रेस

- 05955-05956 ब्रह्मापुत्रा एक्स.

- 05546-47 एलटीटी एक्सप्रेस

- 05483-84 महानंदा एक्सप्रेस 2. दानापुर जंक्शन :

- 02792 सिकंदराबाद

- 08184 दानापुर टाटा

- 02150 पुणे एक्सप्रेस

- 02296 संघमित्रा एक्सप्रेस 3. पाटलिपुत्र :

- 02141-42 सुपरफास्ट एक्सप्रेस

-02423-02424 डिब्रूगढ़ राजधानी

- 02501-02 अगरतला राजधानी

- 02142-41 एलटीटी सुपरफास्ट 4. राजेंद्रनगर टर्मिनल :

- 02309 पटना राजधानी

- 02393 संपूर्ण क्रांति

- - - - - - - - -

: पूर्व मध्य जोन की अन्य ट्रेनें :

- सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

- दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस

-दरभंगा एलटीटी एक्सप्रेस

- जयनगर अमृतसर

- मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल

- मुजफ्फरपुर अहमदाबाद

- मुजफ्फरपुर बांद्रा

- रक्सौल आनंदविहार

- बापूधाम आनंदविहार

- छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन

chat bot
आपका साथी