अब 27 सितंबर को होगी बागियों की सुनवाई

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:30 PM (IST)
अब 27 सितंबर को होगी बागियों की सुनवाई

पटना: जदयू के बागी विधायकों की अगली सुनवाई अब 27 सितंबर को होगी। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के स्पीकर कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। इससे पहले विधायकों के वकीलों ने वहा पहुंचकर विधानसभा सचिव को बागी विधायकों का लिखित जवाब सौंपा। गौरतलब है कि आज जदयू के चार बागी विधायकों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज कुमार बबलू, रवींद्र राय और राहुल शर्मा के विधायकी के मामले पर फैसला आना था। स्पीकर कोर्ट में इन पर पार्टी से बगावत और राज्य सभा के उपचुनाव पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ क्त्रास वोटिंग का आरोप है। संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से इनकी सदस्यता रद करने की सिफारिश की थी।

chat bot
आपका साथी