छपरा के पानापुर में नक्सलियों ने ईंट भट्ठे को बम से उड़ाया

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 02:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 02:30 PM (IST)
छपरा के पानापुर में नक्सलियों ने ईंट भट्ठे को बम से उड़ाया

पानापुर(सारण): पानापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में नक्सलियों ने बुधवार की रात्रि में धावा बोलकर एक ईट भट्ठा को जहां बम से उड़ा दिया, वहीं एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। घटना का कारण चिमनी मालिक द्वारा लेवी नही देना बताया जा रहा है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनबरसा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का सहवाजपुर गांव में चिमनी भट्ठा है। बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में हथियार से लैस नक्सली चिमनी भट्ठा पर धावा बोल दिये। वहां मौजूद मुंशी व चालक को बंधक बना लिये। इसके बाद विस्फोटक लगाकर चिमनी भट्ठा को उड़ा दिया। नक्सलियों का तांडव यहीं समाप्त नही हुआ। नक्सलियों ने चिमनी को उड़ाने के बाद पास में खड़ी जेसीबी मशीन में आग लगा दी। वहां खड़ी कुछ अन्य गाड़ियों को भी जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेल के अभाव में नक्सली अन्य गाड़ियों को नही जला सके। घटना के बावत मुंशी प्रभु राय ने बताया कि खाना खाने के बाद वह चिमनी पर हीं सो रहे थे तभी नक्सलियों ने धावा बोल दिया। जाते वक्त नक्सलियों ने माओवाद जिंदाबाद का नारा भी लगाया और हाथ से लिखा कुछ पर्चा भी छोड़ा है जिससे प्रतीत होता है कि लेवी नही मिलने पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जाच कर रहें हैं। डीएसपी ने बताया कि नक्सलियों की पहचान कर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी