सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड के दो अभियुक्तों के घर की कुर्की

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 10:51 PM (IST)
सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड के दो अभियुक्तों के घर की कुर्की

छपरा : सूरत के व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण में नामजद सोनू कुमार और दीपक कुमार सिंह के घर की कुर्की-जब्ती मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान सारण पुलिस ने चौखट-दरवाजे तक जब्त कर लिए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में फरार चल रहे सभी नामजद और अप्राथमिकी आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती का अधिपत्र जारी हो चुका है। सोनू और दीपक निलंबित एएसआइ नागमणि सिंह के पुत्र हैं। नागमणि अपहरण कांड का नामजद आरोपी है। सीआइडी की विशेष टीम ने उसे जमशेदपुर के गोलमूरी पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया था। फिलवक्त वह छपरा मंडल कारा में बंद है। उसके एक अन्य पुत्र प्रवीण सिंह उर्फ रंजीत सिंह को नानीदमन की पुलिस इसी अपहरण कांड को लेकर वहां दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार कर ले गई है। गिरफ्तारी के वक्त वह पीएमसीएच में अपना इलाज करा रहा था। इस मामले में गिरफ्तार रेल कर्मी रविश कुमार, होमगार्ड का सेवानिवृत्त जवान सबलकिशोर सिंह, स्टैंड एजेंट रामप्रकाश, पंकज कुमार मोती, गौतम कुमार उर्फ कक्कु, गणेश कुमार मुंडा और संदीप कुमार महतो के विरुद्ध पुलिस आरोप पत्र दायर कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि अपहरण कांड में अभी तक जिन आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है, उनमें कांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे वैशाली जिला के चंदन सोनार और आंध्र प्रदेश में रंगारेड्डी जिला के जीडी मेटला थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी