मगध महिला कॉलेज में शुरू होगा डांस कोर्स

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:01 AM (IST)
मगध महिला कॉलेज में शुरू होगा डांस कोर्स

पटना : कॉलेज के नियमों का हर छात्रा को पालन करना होगा। कॉलेज में आईकार्ड लगा कर आना जरूरी है। सभी छात्राओं को ब्लेजर पहनकर आना भी अनिवार्य है। कॉलेज में शॉर्ट व प्रिंटेड टीशर्ट पहनकर आना मना है। मोबाइल भी प्रतिबंधित है। मगध महिला कॉलेज में मंगलवार को डॉ. लाली श्रीवास्तव ने छात्राओं को कॉलेज के नियमों से रू-ब-रू कराया। मौका था, बीए विभाग के इंडक्शन मीट का। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डॉली सिन्हा ने छात्राओं को कॉलेज के 'अर्न व्हाइल यू लर्न' स्कीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कॉलेज में 6 महीने के डांस कोर्स शुरू करने की भी घोषणा की। छात्राओं को डांस एड ऑन कोर्स के तहत सिखाया जाएगा। इसके लिए छात्राओं से नाम मात्र के शुल्क लिए जाएंगे। कार्यक्रम में डॉ. लाली श्रीवास्तव, डॉ. रेणु रंजन व डॉ. मीना होरो भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी