बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण

बाल विकास परियोजना कार्यालय कौआकोल का औचक निरीक्षण बुधवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने किया। निरीक्षण के क्रम में एक कर्मी जितेन्द्र कुमार मौजूद मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 03:05 AM (IST)
बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण
बाल विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा। बाल विकास परियोजना कार्यालय कौआकोल का औचक निरीक्षण बुधवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने किया। निरीक्षण के क्रम में एक कर्मी जितेन्द्र कुमार मौजूद मिले। जबकि सीडीपीओ सहित अन्य सभी कार्यालय कर्मी गायब पाए गए। वरीय पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ प्रीति कुमारी,पर्यवेक्षिका जयरानी सिन्हा,कार्यालय सहायक चंदेश्वर प्रसाद यादव बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में उन्होंने सभी कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखने की बात कही है। दूसरी ओर कौआकोल के उपप्रमुख अनंत कुमार उर्फ नवीन यादव ने कहा कि सीडीपीओ को योगदान दिए लगभग तीन महीना हो चुका है, पर ढ़ंग से कभी भी कार्यालय का काम नहीं देखती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से बाल विकास परियोजना कार्यालय की स्थिति में शीघ्र सुधारने का मांग की है।

chat bot
आपका साथी