नवंबर तक जारी रहेगा नई ट्रेनों का परिचालन

किउल-गया रेलखंड से होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब नवंबर तक जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:05 AM (IST)
नवंबर तक जारी रहेगा नई ट्रेनों का परिचालन
नवंबर तक जारी रहेगा नई ट्रेनों का परिचालन

नवादा। किउल-गया रेलखंड से होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब नवंबर तक जारी रहेगा। विभाग के उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। जिसके परिचालन के लिए विभाग द्वारा 19 जुलाई को आदेश जारी किया गया था। विभागीय आदेश मिलने के बाद हैदराबाद-रक्सौल व सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। जिसे विभाग द्वारा अगस्त माह तक ही चलाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा पूजा स्पेशल कर इन दोनों ट्रेनों का परिचालन की समय सीमा बढ़कर नवंबर माह तक कर दी गई है। यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर करीब दो माह से चलाई जा रही दो एक्सप्रेस ट्रेनों को पूजा स्पेशल के नाम पर विभाग द्वारा नवंबर माह तक चलाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद-रक्सौल व सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करने के लिए पूर्व में विभाग द्वारा अगस्त माह तक आदेश दिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा अब दोनों को मेला स्पेशल का नाम देकर नवंबर तक परिचालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। हैदराबाद-रक्सौल ट्रेन संख्या- 07005 व 07006 एवं सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन संख्या- 07007 व 07008 दोनों गाड़ियां केजी रेलखंड से होकर गुजरेगी। किउल से गया के बीच नवादा स्टेशन पर एक मात्र ठहराव किया गया है। इन दोनों ट्रेन के चलने से यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में काफी राहत मिल रही है।

chat bot
आपका साथी