नामांकन का आखिरी दिन आज, सुरक्षा होगी चाक-चौबंद

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटेगी। जिले में इस चुनाव को लेकर शनिवार तक 21 संभावित उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:05 AM (IST)
नामांकन का आखिरी दिन आज, सुरक्षा होगी चाक-चौबंद
नामांकन का आखिरी दिन आज, सुरक्षा होगी चाक-चौबंद

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटेगी। जिले में इस चुनाव को लेकर शनिवार तक 21 संभावित उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। जबकि 3 उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन फार्म दाखिल किया है। संभव है कि नामांकन प्रक्रिया के आखिर दिन प्रत्याशियों की अधिक भीड़ देखने को मिले। इसे लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रत्याशी समेत 5 लोगों को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति है। जानकारी के मुताबिक 11 बजे सुबह से अपराह्न 3 बजे तक ही नामांकन लिया जाएगा। गौरतलब है कि 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। नवादा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए संयोगवश उम्मीदवारों के पास चार ही दिन मिल पाया। ऐसे में 25 मार्च को देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन उम्मीदवार नामांकन कराते हैं। कौन चुनावी अखाड़े में प्रवेश करते हैं। दूसरी ओर, नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सोमवार को आखिरी दिन नोमिनेशन का डेट निर्धारित है। अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार तक नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 संभावित उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है।

chat bot
आपका साथी