स्टेट हैंडबॉल टीम में नवादा की बेटी सपना का चयन

नवादा हैंडबॉल खेल में जिले में लगातार प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में नवादा नगर के वीआइपी कॉलोनी की सपना कुमारी का चयन स्टेट टीम में किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 12:03 AM (IST)
स्टेट हैंडबॉल टीम में नवादा की बेटी सपना का चयन
स्टेट हैंडबॉल टीम में नवादा की बेटी सपना का चयन

नवादा। हैंडबॉल खेल में जिले में लगातार प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में नगर की वीआइपी कॉलोनी की सपना कुमारी का चयन राज्य टीम में किया गया है। वह नई दिल्ली में 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 48वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।

वीआइपी कॉलोनी निवासी उमेश यादव व कांति देवी की पुत्री सपना की बचपन से ही खेलों में काफी रुचि रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले वह शनिवार से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता से भारतीय महिला टीम का भी चयन किया जाएगा।

हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि सपना अब तक आठ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें राष्ट्रीय विद्यालय खेल 2016 हैदराबाद, सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2016 राजस्थान, 45वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ 2017, 34वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, गाजियाबाद, यूपी 2017, 21वीं ईस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप पश्चिम बंगाल 2016, 41वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018 हिमाचल प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। वह 64वें नेशनल स्कूल गेम्स 2018 मध्य प्रदेश और 47वीं सीनियर वूमेंस नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, महाराष्ट्र 2018 में खेल चुकी हैं। सपना की इस उपलब्धि पर नवादा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, शिवकुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, कनक कुमार, अमन कुमार, श्यामसुंदर कुमार, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, संजीव कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी