जाम से थमी वाहनों की रफ्तार

पकरीबरावां,नवादा। प्रखंड मुख्यालय को जाम से निजात नहीं मिल रही है । सोमवार को लगभग एक घंट

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 09:38 PM (IST)
जाम से थमी वाहनों की रफ्तार

पकरीबरावां,नवादा। प्रखंड मुख्यालय को जाम से निजात नहीं मिल रही है । सोमवार को लगभग एक घंटे तक यात्रियों को जाम में जूझना पड़ा। समस्या की जद में लापरवाह वाहन मालिकों व चालकों के द्वारा जहां-तहां वाहन को खड़ा करना माना जाता है।

बता दें कि दो वर्ष पूर्व अनुमण्डल पदाधिकारी ने बाजार के मुख्य पथ को जीरो टालरेंस जोन घोषित किया था। तत्कालीन अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद ¨सह ने एसडीओ के निर्देश पर पूरे मुख्यालय में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया था। ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके। परन्तु यह सब हवा-हवाई साबित हुआ। जाम से निजात पाने के लिए न तो फुटपाथी को ही हटाया जा रहा है और न ही तो कोई स्थायी बस स्टैण्ड ही बनाया जा रहा है। मुख्यालय से प्रतिदिन बिहार के अलावा कोलकाता व झारखंड के कई विभिन्न शहरों के लिए दर्जनों बसें खुलती है। इसके साथ ही नवादा-जमुई मुख्य पथ पर पकरीबरावां के बसे होने के कारण विश्व प्रसिद्व स्थल बाबा भोले नाथ की नगरी देवघर, महादेव सिमरिया,कुमार, जैन धर्मालम्बियों का प्रसिद्व स्थल लच्छुआर आदि स्थानों तक लोगों का आना जाना होता है।

chat bot
आपका साथी