जिले के क्षतिग्रस्त बांध और सड़कों की अविलंब कराएं मरम्मत: सचिव

जिला की प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिमा ने बुधवार को वरीय अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं भी अतिवृष्टि व पानी के तेज बहाव के कारण सड़क अथवा बांध टूट गए हैं उनकी अविलंब मरम्मत कराई जाए। सिरदला प्रखंड के बहुआरा डैम के बांध के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कहा कि वहां बालू की बोरियों को भरा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 11:07 PM (IST)
जिले के क्षतिग्रस्त बांध और सड़कों की अविलंब कराएं मरम्मत: सचिव
जिले के क्षतिग्रस्त बांध और सड़कों की अविलंब कराएं मरम्मत: सचिव

जिला की प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिमा ने बुधवार को वरीय अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां कहीं भी अतिवृष्टि व पानी के तेज बहाव के कारण सड़क अथवा बांध टूट गए हैं उनकी अविलंब मरम्मत कराई जाए। सिरदला प्रखंड के बहुआरा डैम के बांध के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कहा कि वहां बालू की बोरियों को भरा जाए। इसके साथ ही नरहट, नारदीगंज, हिसुआ, रजौली व अन्य जगह जहां कहीं भी मुख्य सड़क या संपर्क पथ टूट गया है उसकी तुरंत मरम्मत कराने को कहा है। ताकि ग्रामीणों का आवागमन पहले की तरह बहाल हो सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब बारिश थम गई है। ऐसे में राहत व आपदा के बचाव के कार्यों में पूरी तरह से तेजी दिखनी चाहिए। कहीं से भी कोई शिकायत आती है तो उसपर त्वरित कार्रवाई की जाए।

---------

नवादा नगर क्षेत्र में साफ-सफाई का निर्देश

-प्रभारी सचिव ने नवादा नगर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्र का समय है। लोग पूजा पाठ में लगे हैं। दुर्गा पूजा में अधिक भीड़ भाड़ होगी। लिहाजा गंदगी के कारण दिक्कत नहीं हो इसके लिए समय रहते तैयारी की जाए। पूरे नगर में हर जगह ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराने को जरूरी कहा है। इस बीच जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि नवरात्र को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति की सुरक्षित व समुचित व्यवस्था की जाए। इस बैठक में एडीएम ओमप्रकाश के अलावा अशोक तिवारी, देवेंद्र सुमन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी