सभी बूथों पर जाने के लिए तैयार रंगीन थैला में पैक है 121 तरह की सामग्री

देश का आम चुनाव कराने की जब तैयारी चल रही हो तो हर छोटी से छोटी जरूरतों का।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 07:09 PM (IST)
सभी बूथों पर जाने के लिए तैयार रंगीन थैला में पैक है 121 तरह की सामग्री
सभी बूथों पर जाने के लिए तैयार रंगीन थैला में पैक है 121 तरह की सामग्री

देश का आम चुनाव कराने की जब तैयारी चल रही हो तो हर छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखा जाता है। नवादा जिले में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिग होनी है। प्रशासनिक तैयारियां करीब-करीब अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। जिले में सहज मतदान के लिए 1665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर वोटिग डे के दिन से जुड़ी हर तरह की सामग्री की पैकिग जिला में हो चुकी है। हरेक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रंगों के थैलों में हर तरह की सामग्री पैक की गई है। मतदान सामग्री कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार आम चुनाव व विधानसभा उपचुनाव को लेकर 2250 रंगीन थैलों में हर तरह की सामग्री पैक की गई है। कोषांग के नोडल पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि हरेक थैला में 121 तरह के सामान पैक किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से हर जरूरी प्रपत्र, उनके लिए लिफाफा, पोस्टर, डायरेक्शन लेटर, डायरेक्शन पोस्टर, स्टेशनरी के आइटम, लेंस, दवा, माचिस, कैंडल, लाह, लेंस, ब्रेल लिपि पेपर, वोटिग कंपार्टमेंट आदि हर तरह की सामग्री इस थैला में रखी गई है। जिला में तैयार हुए इन मतदान सामग्री के थैलों को विधानसभावार आवंटित करा दिया गया है। मंगलवार को विधानसभावार बने डिस्पैच सेंटर से इन थैलों को पोलिग पार्टी को सुपुर्द किया जाएगा। ताकि एक-एक थैला अपने-अपने निर्धारित विधानसभा के बूथों पर सुरक्षित पहुंच जाए।

-----------------

आज डिस्पैच सेंटर से थैला लेकर कलस्टर सेंटर जाएंगे कर्मी

-डिस्पैच सेंटर से थैला लेकर कर्मी अपने-अपने निर्धारित कलस्टर सेंटर के लिए रवाना होंगे। नवादा बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि मंगलवार की सुबह 8 बजे से प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में सामग्री बंटनी शुरू हो जाएगी। यहीं पर मतदान कर्मियों को चुनावी ड्यूटी के एवज में निर्धारित रुपये भी दिए जाएंगे। यहां से मतदान कर्मी सामग्री का थैला लेकर कलस्टर सेंटर के लिए रवाना होंगे। नवादा विधानसभा के लिए चार अलग-अलग कलस्टर सेंटर बनाए गए हैं। मध्य विद्यालय ओढ़नपुर, कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, संत जोसेफ स्कूल नवादा व प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा। मतदान कर्मी 10 अप्रैल को गांधी इंटर स्कूल से इवीएम व वीवी पैट लेकर पीसीसीपी दल के साथ बूथों के लिए रवाना होंगे।

-----------------------

ग्राफिक्स:

विधानसभावार मतदान सामग्री के थैला का रंग

ग्राफिक्स:

थैला का रंग-विधानसभा

लाइट ब्राउन-गोविदपुर

पलपल- रजौली

रड-हिसुआ

पिक-वारिसलीगंज

लाइट ग्रीन- नवादा विधानसभा

जर्मन ब्लू- उपचुनाव

----------------

ग्राफिक्स:

इन जगहों पर बने हैं डिस्पैच सेंटर

विधानसभा-डिस्पैच सेंटर

नवादा-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा

हिसुआ-अकबरपुर प्रखंड कार्यालय

रजौली- इंटर विद्यालय रजौली

गोविदपुर- संत जोसेफ स्कूल, नवादा

वारिसलीगंज-बी.के.साहू इंटर विद्यालय, वारिसलीगंज

chat bot
आपका साथी